झारखंड के प्रभारी अविनाश पांडे एवं सह प्रभारी उमंग सिंगार से से मिले राकेश तिवारी दी विस्तृत जानकारी
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज रांची में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव एवं झारखंड के प्रभारी श्री अविनाश पांडे एवं सह प्रभारी उमंग सिंगार से झारखंड स्टेट गेस्ट हाउस में मुलाकात कर संगठन की विस्तृत जानकारी दी एवं स्वागत किया श्री तिवारी ने बताया की प्रभारी ने प्रभार लेते ही झारखंड का दौरा कर राजनीतिक हलचल को शांत कर दिया एवं आशा है झारखंड मे संगठन आगामी दिनों में मजबूती के साथ उभरेगी एवं सारे गतिरोध समाप्त होगे स्वागत करने वालों में श्री तिवारी के साथ कांग्रेस नेता रियाजुद्दीन खान दुर्गा प्रसाद समेत कई लोग उपस्थित थे