हनुमान मंदिर के निर्माण पर बाबर खान की टिप्पणी से भाजपा आक्रोशित, बोले जिलाध्यक्ष- धार्मिक भावनाओं को भड़का कर सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों पर हो सख्त कार्रवाई
कमलजीत के परिवार से मिल दी संतावना
जमशेदपुर। साकची बिरुपा रोड में हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य को लेकर झामुमो नेता बाबर खान द्वारा किये गए टिप्पणी पर भाजपा आक्रोशित है। शनिवार को भाजपा महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने इसे बाबर खान का मानसिक दिवालियापन बताते हुए कहा कि बाबर खान द्वारा बार-बार लगातार धार्मिक भावनाओं को भड़काने का कार्य किया जा रहा है। बिरुपा रोड में बन रहे हनुमान मंदिर के निर्माण कार्य पर रोक लगाने को लेकर उपायुक्त से की गई शिकायत पूरी तरह से आधारहीन है। हनुमानजी के मंदिर बनने से भला किसी को क्या आपत्ति हो सकती है। भारत के इतिहास में मंदिर से किसी को सबसे अधिक दिक्कत हुई है तो वो मुगलों को हुई है। गुँजन यादव ने कहा कि बाबर खान विवादास्पद बयान के जरिये सुर्खियां बटोरने की कोशिश कर रहे हैं। बाबर खान जमशेदपुर के सौहार्दपूर्ण वातावरण में वैमनस्य का जहर घोलना चाहते हैं। ऐसे ओछी राजनीति करने वालों के मंसूबे को कभी सफल नही होने देंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बाबर खान ने हिन्दू धर्म को लेकर गलत बयानबाजी की है। परंतु कोई कार्रवाई ना होने से ऐसे लोगों का मनोबल ऊंचा हो रहा है। जिलाध्यक्ष गुँजन यादव ने जिला प्रशासन से हिन्दू आस्था को चोट पहुंचाने और टिप्पणियां करने वाले बाबर खान पर रासुका के तहत एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
कमलजीत के परिवार से मिल दी संतावना
जमशेदपुर: 29 जनवरी’ 22 : पिछले 15 जनवरी को कुवैत की तेल कंपनी में कार्यरत जमशेदपुर के टुइलाडूंगरी निवासी कमलजीत सिंह काम करने के दरमियां हुए हादसे में आग की चपेट में आ गए थे। आगजनी में उनका शरीर 80 प्रतिशत जल चुका था। 11 दिनों तक ज़िन्दगी से जंग लड़ते हुए आखिरकर पिछले दिनों कमलजीत जीवन की जंग हार गया।
जानकारी प्राप्त होते ही सिख समाज में गम का माहौल पसर गया और परिवार पर जैसे पहाड़ टूट पड़ा। राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री श्री रघुवर दास जी कि पहल पर विदेश मंत्रलय से संपर्क कर परिवार को उनकी हादसे के बाद जानकारी प्राप्त हो पाई थी। अब देहांत उपरांत उनके शव को जमशेदपुर लाने की काम्यवाद तेज हो चुकी हैं।
आज परिवार के सदस्यों से भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी एवं भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष अमरजीत सिंह राजा ने मुलाक़ात कर अपनी संवेदनाएं प्रकट की एवं आश्वासन दिया कि परिवार की मुश्किल स्तिथि में उनके साथ खड़े हैं।
बंटी ने दूरभाष पर पूर्व मुख्यमंत्री से बात कर वर्तमान स्तिथि से अवगत कराया और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने भी आश्वासन दिया कि रांची से लौटने के बाद वे परिवार से मुलाकात करेंगे और उनकी हर संभव मदद करेंगे। उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के समय 2019 में अंतरष्ट्रीय प्रवासी अनुदान योजना के तहत विदेशो में असामयिक मृत्यु होने पर जो लाभ मिलता था वह लाभ भी कमलजीत के परिवारों को जल्द मिले ये सुनिश्चित करेंगे।
इस दरमियान झारखंड गुरूद्वरा कमिटी के प्रधान सरदार शैलेंदर सिंह, स्त्री सतसंग सभा की चैयरमैन बीबी दलबीर कौर एवं परिवार एवं सिख सामज के अन्य लोग उपस्तिथ थे।