उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले में चल रहे शत प्रतिशत कोविड टीकाकरण अभियान के तहत नगर निगम क्षेत्र अन्तर्गत 14,8526 लक्ष्य के अनुरूप 148138 लोगों को फर्स्ट डोज दिया गया है, जो कि लक्ष्य के 99.7 प्रतिशत है। साथ हीं 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को फर्स्ट डोज के लिए जिला में 10,91,020 लक्ष्य दिया गया था, जिसमें रविवार तक 8,87,177 लोगों को पहला डोज लग चुका है, जो कि लक्ष्य का 81.3 प्रतिशत है। वहीं दूसरे डोज के लिए 10,91,021 लोगों के लक्ष्य में 5,51,217 लोगों को वैक्सीन दे दी गयी है, जो कि लक्ष्य का 50.5 प्रतिशत है। इसी प्रकार 15 से 17 वर्ष के 1,08,458 किशोरों को वैक्सीनेशन का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें अबतक पहला डोज 31,863 किशोरों को दिया गया है। इसके अलावा 4290 हेल्थ वर्कर, फ्रंटलाइन वर्कर व बुजुर्गों को प्रिकॉशन (बूस्टर) डोज दिया गया है।
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री द्वारा जानकारी दी गयी कि देवघर शहरी क्षेत्र अन्तर्गत 18 वर्ष से अधिक उम्र के 99.7 प्रतिशत लोगों को कोविड टीका पहला डोज व दूसरा डोज 84.8 प्रतिशत लोगों को दिया गया है, देवीपुर प्रखण्ड अन्तर्गत 88.4 व दूसरा डोज 50.5, जसीडीह अन्तर्गत 91.6 व दूसरा डोज 57.2, करौं प्रखण्ड अन्तर्गत 83.3 व दूसरा डोज 39.8, मधुपुर प्रखण्ड अन्तर्गत 82.6 व दूसरा डोज 43.1, मोहनपुर प्रखण्ड अन्तर्गत 67.8 व दूसरा डोज 46.2, पालोजोरी प्रखण्ड अन्तर्गत 73.7 व दूसरा डोज 35.9, सारठ प्रखण्ड अन्तर्गत 74.9 व दूसरा डोज 51.0, सारवां प्रखण्ड अन्तर्गत 70.3 व दूसरा डोज 40.6 प्रतिशत लोगों को कोविड का टीका दिया गया है।