संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय।
वीरपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के उप स्वास्थ्य केंद्र जो बदहाली के दौर से गुजर रहा है।उप स्वास्थ्य केंद्र जर्जर अवस्था में पहुंच गया है।वहां न तो ससमय पदस्थापित स्वास्थ्य कर्मी आते और न ही कोई लाभ लोगों को मिल रहा है।इसका देखभाल करने वाला कोई नही है।जिसके कारण कुछ लोगों ने इसे अपना रैन बसेरा बना लिया है।इसकी सुधि लेने वाले कोई नही है।इस ओर न तो जिला प्रशासन और न ही स्वास्थ्य विभाग ख्याल रख रहे।कोरोना की इस विषम परिस्थिति में भी लोगों को दवा मिलना तो दूर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भेंट तक नही देते हैं।इस तरह की जानकारी प्राप्त होते ही एआईएसएफ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल की टीम ने जिला उपाध्यक्ष ऋषभ कुमार के नेतृत्व में सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरुण कुमार निराला से शिष्टाचार मुलाकत की और मांग पत्र सौंप कर क्षेत्र के सभी उप स्वास्थ्य केंद्रों को चालू कर नियमित रूप से स्वास्थ्य सेवा देने की मांग की।