चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : लूट और आर्म्स एक्ट के दो अपराधी को कल पुलिस ने लूट के 20 हजार रुपये के साथ गढ़पुरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।यह अपराधी हाल में ही जेल से छूटकर निकले थे । जेल से छूटकर निकलने के बाद इसमें लगातार तीन लूट की घटनाओं घटनाओं को अंजाम दिया इसने 2 जनवरी को गढ़पुरा थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 91 हजार रुपये की लूट की थी।फिर इसी ने 16 जनवरी को मंझौल ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझौल – बखरी पथ पर गणेश किराना स्टोर से हथियार के बल पर 75 हजार रुपये काउंटर से नगद लूट लिए थे। उसके बाद फिर इसने ही गढ़पुरा थाना क्षेत्र में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी से 17 जनवरी को 56000 रुपए की लूट की थी। उसके बाद मेरे द्वारा एसडीपीओ बखरी और मंझौल एसडीपीओ के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित कर लूटे गए रुपयों की बरामदगी करने के लिए निर्देश दिया गया था।उक्त बातों की जानकारी एसपी योगेंद्र कुमार ने गुरु वार को दी एसपी ने बताया कि दोनों अपराधी की गिरफ्तारी करने में मंझौल ओपी अध्यक्ष अजीत कुमार और गढ़पुरा थानाध्यक्ष मनीष कुमार समेत विशेष सशस्त्र पुलिस बल की टीम ने सराहनीय काम किया है।