सवर्ण व्यवसाई डकैती कांड के दुसरे दिन बछवाड़ा बाजार बंद
राकेश यादव की रिपोर्ट
बछवाड़ा (बेगूसराय):-
बछवाड़ा बाजार के राज लक्ष्मी ज्वेलर्स दूकान में शनिवार को हुए भीषण डकैती को लेकर रविवार को भी लगातार दुसरे दिन बछवाड़ा बाजार के सभी जवेलरी की दूकानों को बंद रखा। घटना के दुसरे दिन स्वर्ण व्यवसाई संघ बछवाड़ा के सदस्य महेश्वर साह, मनोज कुमार साह, शंकर सर्राफा, रोहित सोनी, राहुल साह, रमेश सर्राफ, संजीव कुमार साह, संतोष साह, नरेश साह आदि नें बताया कि बछवाड़ा थानाध्यक्ष के लापरवाही का नतीजा है कि बछवाड़ा में अपराधियों का मनोबल काफी ऊंचा है, और अपराधकर्मी निश्चिंत होकर एक पर एक लूट चोरी एवं डकैती जैसे घटनाओं को अंजाम देने में गुरेज नहीं करते हैं। स्वर्ण व्यवसाई के साथ डकैती की घटना के चौबीस घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। समय रहते अगर बछवाड़ा पुलिस सभी डकैतों को गिरफ्तार कर लुटे हुए माल बरामद नहीं करती है तो हमलोग जिलास्तरीय आंदोलन को बाध्य होंगे।