जमशेदपुर: झारखंड प्रदेश गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान एवं सीजीपीसी संचालन समिति के प्रमुख सरदार शैलेंद्र सिंह, मानगो गुरुद्वारा के प्रधान भगवान सिंह,साकची गुरुद्वारा के प्रधान हरविंदर सिंह मंटू, टिनप्लेट गुरुद्वारा के महासचिव सुरजीत सिंह, नौजवान सभा के पूर्व प्रधान सतेंद्र सिंह रूमी ने सभी गुरुद्वारा कमेटियों एवं सभी संस्थाओं से अनुरोध किया है कि वह वर्तमान हालात को ध्यान में रखते हुए झारखंड सरकार एवं जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई गाइडलाईन का पालन करते हुए 9 जनवरी को श्री गुरु गोविंद सिंह जी का प्रकाश उत्सव बहुत ही सादगी के साथ मनाया जाए एवं रोजाना सुबह 4:00 से 5:00 तक निकलने वाली प्रभात फेरियो में साध-संगत की संख्या एक सौ से ज्यादा ना हो. इसका विशेष रूप से ध्यान रखें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें एवं मास्क का भी प्रयोग करें तथा सभी गुरुद्वारों में श्री गुरु गोविंद सिंह जी प्रकाश उत्सव के अवसर पर 7 जनवरी को श्री अखंड पाठ साहिब रखें. जिसका 9 जनवरी को समापन हो उसके बाद कीर्तन दरबार सजाया जाए परंतु सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष रुप से ध्यान रखा जाए. सरदार शैलेंद्र सिंह ने कहा की करो ना संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है इसको रोक ना हम सबका भी कर्तव्य है हम सबके लिए यह चिंता का विषय है।
@HemantSorenJMM @Rabindranathji @RabindrnathNala @sunilsoren_mp
@Dist_Admin_Jmt @DfoJamtara
कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई|— Nizam Khan Rashtra Samvad Chief Bihar &Jharkhand (@SamvadR) January 5, 2022
*जामताड़ा:कुंडहित का वन विभाग किसी भी काम के लायक नही है कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है| कई गांव बंदर के दहशत से है परेशान और नतीजा यह हुआ कि बागडेहरी में एक महिला की मौत भी हो गई| आखिर इसके जिम्मेदार कौन? हमारा सीधा संवाल क्या वन विभाग अपने कार्य शैली में लाएगी सुधार?*