‘दंगा राजनीति और त्रासदी’ के ब्रांड एंबेसडर बने जमशेदपुर के स्टार आरसी जी
जमशेदपुर, 2 जनवरी : अपने उत्पादनों के प्रचार के लिए कंपनियां बड़े-बड़े स्टार जैसे आमिर खान, शाहरुख खान, रितिक रोशन, ऐश्वर्या राय वगैरह को अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाती हैं, जो देखने में खूबसूरत और जवान होते हैं। अपने जमाने में अमिताभ बच्चन बड़ी बड़ी कंपनियों के ब्रांड बने रहे।
‘दंगा राजनीति और त्रासदी’ पुस्तक के प्रकाशक कवि कुमार ने अपनी पुस्तक के प्रचार के लिए जमशेदपुर के अमिताभ बच्चन जैसे स्टार श्री हरि बल्लभ सिंह आरसी को अपनी पहली पुस्तक के लिए ब्रांड एंबेसडर बनाया है। अमिताभ बच्चन तो फिल्मों में हीरो हैं परंतु श्री हरि बल्लभ सिंह आरसी रियल जीवन में स्टार हैं। अपनी 92 वर्ष की आयु में भी वे समाज सेवा, साहित्य सेवा और शिक्षा सेवा में प्रतिदिन जुड़े हुए हैं। अनुशासन और नियम के पक्के होना तो कोई उनसे सीखे। इस तरह वे बुजुर्गों के साथ-साथ युवा एवं छात्रों के भी आदर्श हैं। सबसे बड़ी बात यह भी है कि वे जमशेदपुर में पत्रकारिता की नींव रखने वाले कविवर गंगाप्रसाद ‘कौशल’ के मित्र रह चुके हैं। श्री आरसी श्री कृष्ण सिंह सेवा संस्थान के अध्यक्ष हैं। उन्होंने अब तक पुस्तकों की रचना की है। साहित्य सृजन में आरसी जी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर विख्यात है। ‘दंगा राजनीति और त्रासदी’ पुस्तक में पिछले 50 सालों की महत्वपूर्ण घटनाओं का जिक्र है, जो अविभाजित झारखंड से संबंधित हैं।