जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल के तमाम सफाईकर्मियों ने कोरोना काल के दौरान निर्गत किये गए प्रोत्साहन राशि को दिए जाने की मांग को लेकर अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया साथ ही राज्य के स्वास्थ मंत्री के नाम मांग पत्र उनके प्रतिनिधि को सौंपा ।
गौरतलब हो कि देश भर में कोरोना काल के वक्त सफाई कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित किया गया था , और सभी के लिए प्रोत्साहन राशि भी निर्गत की गई थी, लेकिन एमजीएम अस्पताल के सफ़ाई कर्मियों को अब तक ये प्रोत्साहन राशि नही प्रदान की गई है , ऐसे में लगातार इनके द्वारा आंदोलन चलाया जा रहा है, साल 2021 के अंतिम दिन भी इनके द्वारा अपने मांगो के आलोक में प्रदर्शन किया गया साथ ही सरकार और अस्पताल प्रबंधन के समक्ष प्रोत्साहन राशि अविलंब निर्गत किये जाने की मांग रखी ।