चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के अति नक्सल प्रभावित गोईलकेरा थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने आज दिन दहाड़े अपराहन करीब तीन बजे जमकर तांडव मचाया. नक्सलियों ने वन विभाग में मुंशी के रूप में काम करने वाले की गोली मारकर हत्या कर दी और उसका शव गोईलकेरा चाईबासा मुख्य मार्ग मे फेंक दिया. मृतक की पहचान पालुहासा निवासी 23 वर्षीय बोयराम लुगुन के रूप में हुई है. हत्या करने के बाद नक्सलियों ने सड़क निर्माण में लगे जेसीबी एवं अन्य वाहनों में आग लगा दी. घटना स्थल पर नक्सलियों ने कई पर्चे भी छोड़ें हैं. घटना गोईलकेरा थाना के कुईडा पंचायत के आमराई गांव की बताई जा रही है. घटना के चार घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंच पाई है. दरअसल इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने के बाद नक्सली पुलिस टीम पर हमला करने की साजिश करते हैं। इसलिए पुलिस तत्काल घटनास्थल पर जाने की बजाय छानबीन करने के बाद पूरी तैयारी के साथ जाती है।
चाईबासा में नक्सलियों का तांडव
Previous Articleलादना में बनेगा हाईटेक गेस्ट हाउस : डॉ इरफान अंसारी
Next Article अंतिम सांसे गिन रही है योगी सरकार :राकेश तिवारी