नई दिल्ली. महान बल्लेबाज ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के घातक गेंदबाज रहे डेल स्टेन इंडियन प्रीमियर लीग से जुड़ गए हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने लारा को बल्लेबाजी जबकि स्टेन को गेंदबाजी कोच बनाया है. टॉम मूडी हैरदराबाद के हेड कोच बने रहेंगे. टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 400 रन ठोकने वाले इकलौते बल्लेबाज लारा को फ्रेंचाइजी ने रणनीतिक सलाहकार भी बनाया है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सिमोन कैटिच सहायक कोच की भूमिका निभाएंगे.इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर हेमांग बदानी फील्डिंग कोच और स्काउट की दोहरी भूमिका में निभाएंगे. इस फ्रेंचाइजी के साथ पहले ही मुथैया मुरलीधरन जैसा दिग्गज जुड़ा हुआ है. मुरलीधरन स्पिन गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी संभालने के अलावा टीम के लिए रणनीति भी बनाते हैं.
ब्रायन लाराने वेस्टइंडीज के लिए 133 टेस्ट, 299 वनडे खेले. टेस्ट में उन्होंने 34 शतक और 48 अर्धशतक के साथ 11953 रन बनाए. इसके अलावा वनडे में भी उन्होंने 19 शतकों की बदौलत 10405 रन बनाए. उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 53 शतक और 22358 रन दर्ज है. लारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक पारी में 501 रन ठोक चुके है. अपने दौर में बड़ी पारी खेलने के मशहूर लारा आक्रामक बल्लेबाज रहे हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 9 दोहरे शतक दर्ज है. इसमें दो तिहरे शतक हैं. लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ 1994 में 375 और साल 2004 में 400 रनों की पारी खेली थी.
वहीं तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 699 विकेट हासिल किये. इस दिग्गज खिलाड़ी ने 93 टेस्ट मैच में 435, 125 वनडे में 196 और 43 टी20 में 64 विकेट झटके. स्टेन के नाम दक्षिण अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड है. स्टेन 2343 दिन तक नंबर 1 टेस्ट गेंदबाज रहे जो कि एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है.