प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम की उपस्थिति में कुल 3836 लाभुकों को randomized लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन किया गया
प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के घटक 3 अंतर्गत बिरसानगर किफायती आवास परियोजना के तहत 5000/- रुपये जमा कर पंजीकरण कराने वाले लाभुकों को आज सिदगोड़ा स्थित टाउन हॉल प्रांगण में उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम की उपस्थिति में कुल 3836 लाभुकों को randomized लॉटरी के माध्यम से आवास आवंटन किया गया। गौरतलब है कि कुल 9592 आवास का निर्माण किया जाना है। आज आवंटित किये गए आवास के 3836 लाभुकों मे कुल 55 दिव्यांग तथा 153 वरिष्ठ नागरिकों को संशोधित SoP के अनुरूप भूतल तथा शेष 3628 सामान्य कोटी को प्रथम तल से आठवें तल तक आवास आवंटित किया गया । कार्यक्रम में सभी लाभुक आवास आवंटन को लेकर काफी उत्साहित थे। कार्यक्रम में मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था), जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के विशेष पधाधिकारी, अंचल अधिकारी, सांसद प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, मंत्री के कार्यालय प्रभारी, नगरीय प्रशासन निदेशालय के विशेषज्ञ, जुडको के अधिकारी आदि उपस्थित थे ।
विशेष पदाधिकारी जमशेदपुर अक्षेस ने बताया कि जमशेदपुर अक्षेस के वेबसाइट www.jnac.in/pmayresult से सूची डाउनलोड कर अपने सर्वे आईडी खोज कर अपने आवास का फ्लैट संख्या, किस ब्लॉक के किस तल पर नाम निकला है कि जानकारी लाभुक प्राप्त कर सकते हैं । इसके साथ ही कार्यलय में 200 लाभुकों को प्रतिदिन कॉल कर या मैसेज के माध्यम से कार्यालय में बुला कर आवंटन पत्र निर्गत किया जाएगा जिसके उपरांत 30 दिनों के अंदर प्रथम किश्त के रूप में 20000/- रुपये केनरा बैंक बिष्टुपुर की शाखा में जमा करने हेतु समय दिया जाएगा ।