गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर ,बेगूसराय ।प्राकृतिक खेती पर एक शिविर आयोजन कर किसानों को उसके बारे में देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का शंदेश प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया. प्रधानमंत्री ने खेतों में गोबर का प्रयोग करने को कहा, उन्होंने ने कहा कि खेत में पुआल जलाने से खेत की उर्वरा शक्ति कमजोर हो जाती है. उन्होंने यह भी कहा कि किसान आत्मनिर्भर तभी हो सकता है, जब किसान प्राकृति खेती करें, गोवर्धन उपयोग करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से प्राकृतिक खेती पर जोड़ देते हुए विस्तार से जानकारी दी. उक्त मौके पर प्रखण्ड तकनीकी प्रबंधक सुभाष यादव, कृषि समन्वयक रामकुमार पंडित, राजीव कुमार सिंह, संजीव कुमार सिंह, किसान सलाहकार अविनव कुमार, राजीव पाठक, सुमंत कुमार किसान बॉबी कुमार, अविनाश कुमार डब्लू, संजय कुमार पहलवान, इंद्रदेव राय आदि उपस्थित थे.