विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शौर्य पथ संचलन
दिनांक 19 दिसंबर रविवार प्रातः 10 बजे से विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जमशेदपुर महानगर के द्वारा प्रत्येक वर्ष कि भाती इस वर्ष भी गीता जयंती के अवसर पर विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल शौर्य पथ संचलन 19 दिसंबर को मनाएगी जिसमे हमारा कार्यक्रम, बजरंगदल शौर्य संचलन है,बजरंग दल मूल मंत्र है सेवा सुरक्षा व संस्कार यही लक्ष्य के साथ हम सब आगे बढ़ते है , यह संचलन कार्यक्रम स्थल ठाकुर प्यारा सिंह धुरंधर सिंह काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान से आगामी रविवार सुबह 10 बजे से निकलेगी |
संचलन पथ – काशीडीह दुर्गा पूजा मैदान से प्रारंभ होकर, बारिडीह रोड पर निकलकर सीधे रामलीला मैदान के मुख्य सड़क से होते हुए साकची गोलचक्कर से,बसंत सिनेमा होते हुए,मनोकामना मंदिर से सागर होटल के बगल से होते हुए सीधे काशीडीह मैदान वापस आकर कार्यक्रम संपन्न होगा |