Close Menu
Rashtra SamvadRashtra Samvad
    Facebook X (Twitter) Instagram
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • होम
    • राष्ट्रीय
    • अन्तर्राष्ट्रीय
    • राज्यों से
      • झारखंड
      • बिहार
      • उत्तर प्रदेश
      • ओड़िशा
    • संपादकीय
      • मेहमान का पन्ना
      • साहित्य
      • खबरीलाल
    • खेल
    • वीडियो
    • ईपेपर
      • दैनिक ई-पेपर
      • ई-मैगजीन
      • साप्ताहिक ई-पेपर
    Topics:
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Rashtra SamvadRashtra Samvad
    • रांची
    • जमशेदपुर
    • चाईबासा
    • सरायकेला-खरसावां
    • धनबाद
    • हजारीबाग
    • जामताड़ा
    Home » जामताड़ा जिले के वरिष्ठ नागरिकों के पास अब एक-दूसरे की कंपनी में क्वालिटी टाइम बिताने के लिए Elder’s Club का शुभारंभ फतेहपुर प्रखंड में कर दिया गया
    Breaking News झारखंड

    जामताड़ा जिले के वरिष्ठ नागरिकों के पास अब एक-दूसरे की कंपनी में क्वालिटी टाइम बिताने के लिए Elder’s Club का शुभारंभ फतेहपुर प्रखंड में कर दिया गया

    Nijam KhanBy Nijam KhanDecember 9, 2021No Comments5 Mins Read
    Share Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Share
    Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link

    जामताड़ा जिले के वरिष्ठ नागरिकों के पास अब एक-दूसरे की कंपनी में क्वालिटी टाइम बिताने के लिए Elder’s Club का शुभारंभ फतेहपुर प्रखंड में कर दिया गया।

    आज दिनांक 9 दिसंबर 2021 को वरिष्ठ नागरिकों के लिए Elder’s Club का शुभारंभ फतेहपुर प्रखंड में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री फैज अक अहमद मुमताज(भा.प्र.से.) एवं वरिष्ठ नागरिकों द्वारा की गई।

    उपायुक्त द्वारा जिले के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक विशेष पहल शुरू की है। जिसका नाम हैं Elder’s Club यहां वरिष्ठ नागरिकों के लिए सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित हैं, इसमें कैरम बोर्ड, लूडो, शतरंज, टीवी सेट, समाचार पत्र, पत्रिकाएं, किताबें अन्य जैसी सुविधाएं बहाल कर दी गई हैं। जिसमें वरिष्ठ नागरिक यहां आ कर अपना बेस्ट क्वालिटी टाइम को बीता सकेंगे साथ ही Elders Club वरिष्ठ नागरिकों को राहत प्रदान करने के लिए हैं जो अकेलेपन और सामाजिक अलगाव के दौर से गुजर रहे हैं।

    उपायुक्त द्वारा बताया गया की पुराने, जीर्ण-शीर्ण भवनों को चिन्हित कर भवनों का जीर्णोद्धार कर Elders Club का रूप दिया हैं। *उपायुक्त का ये वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक अनोखी पहल हैं।* उपायुक्त द्वारा बताया गया की अभी तो शुरुवात हैं आगे सभी बचे 5 प्रखंडों में जल्द ही Elders Club की शुरुवात कर दिया जायेगा।

    उपायुक्त द्वारा कहा गया की बढ़ती उम्र के साथ लोगों को कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी होने लगती हैं इसलिए हमने बुजुर्गों के मनोरंजन के लिए उन्हें व्यस्त और खुश रखने के लिए कुछ करने की आवश्यकता महसूस की। उन्होंने कहा, मैं वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक ऐसी जगह शुरू करना चाहता था जहां वे आराम से अपने दोस्तों के साथ एक क्वालिटी टाइम बिता सके, दूर दराज से आए हुए वरिष्ठ नागरिक कुछ देर बैठ के आराम कर सके, अपनी समस्या को साझा कर सके जिससे मन हल्का हो।

    एक वरिष्ठ नागरिक द्वारा कहा गया की जिला में कोई तो हैं, जो हम वरिष्ठ नागरिकों के बारे में सोचा, आजकल वरिष्ठ नागरिकों के बारे में कोई नहीं सोचता आपने तो हमलोगो को खुशियों का सौगात देने का कार्य किया हैं। इसके लिए हमलोग आपको ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं साथ ही आशीर्वाद।

    उपायुक्त द्वारा बारी बारी से सभी वरिष्ठ नागरिकों से बात चीत किया साथ ही हाल चाल जाना कहा की अगर कोई परेशानी होती है तो हमें डायरेक्ट बताइए।

    उक्त क्लब तैयार करने एवं उनका सफल संचालन हेतु उपायुक्त द्वारा बताया गया कि हर क्लब का एक जनरल बॉडी होगी। जिसमें प्रखंड के 60 वर्ष से ऊपर के सभी नागरिक इनके सदस्य होंगे। जनरल बॉडी वर्ष में एक बार बैठक करेगी।

    जनरल बॉडी सभी मुद्दों पर निर्णय लेने में सक्षम होंगे। परंतु सदस्यों द्वारा यदि उक्त क्लब को भंग करना चाहे तो उस पर उपायुक्त का अनुमति प्राप्त करना आवश्यक होगा।

    *इसके अलावा क्लब के लिए कमेटी कमेटी गठन निम्न हैं:-*

    *1. मैनेजमेंट एंड मेंटेंस कमिटी:-* यह कमेटी उक्त क्लब की देखरेख हेतु पूर्ण जिम्मेवार होंगे, इसमें कुल 10 सदस्य होंगे जिसमें एक प्रेसिडेंट एक Treasurer होंगे। प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी उक्त कमेटी के पदेन सचिव होंगे उनका दायित्व होगा क्लब में उपयोग की जा रही सामग्रियों की सूची पणजी में संधारित रखेंगे। तथा ध्यान रखेंगे कि उक्त सभी सामग्रियों का सदुपयोग हो क्लब का बैंक खाता संधारण करना भी इस कमेटी का दायित्व होगा।

    *2.एजुकेशन एंड इंटरटेनमेंट कमेटी:-* उक्त कमेटी में कुल 5 सदस्य होंगे जिसमें जिला खेल पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी शामिल रहेंगे। उक्त कमेटी का मूल दायित्व होगा कि क्लब में विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम का संचालन करना एवं समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन करना।

    *3. हेल्थ कमिटी:-* उक्त कमेटी के अध्यक्ष असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी होंगे। इसके अलावा उनको सहयोग करने हेतु और 3 सदस्य रहेंगे। उक्त कमेटी का दायित्व होगा कि वह *महीने में एक बार प्रत्येक क्लब में स्वास्थ शिविर लगाकर बुजुर्ग नागरिकों का स्वास्थ जांच* कराएंगे।

    *4. ट्रेनिंग एंड काउंसलिंग कमिटी:-* उक्त कमेटी में कुल 5 सदस्य होंगे जिसमें प्रशासन की ओर से अग्रणी बैंक प्रबंधक जामताड़ा रहेंगे। इसके अलावा एक एनजीओ के प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे जो उपायुक्त द्वारा नामित किए जाएंगे।

    *5. मेंटेनेंस ऑफ पेरेंट्स एंड सीनियर सिटीजन कमिटी:-* उक्त कमेटी के सदस्य अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा, संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी तथा थाना प्रभारी एवं इसके अलावा क्लब के दो बुजुर्ग सदस्य रहेंगे। कमेटी का दायित्व होगा कि प्रत्येक सप्ताह में एक बार बैठक कर बुजुर्ग नागरिकों के समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए नियमानुसार उसका निष्पादन करेंगे। यदि बुजुर्गों के ऊपर समाज अथवा परिवार के किसी सदस्य द्वारा अत्याचार करते हुए पाया जाता है तो अभिलंब मेंटेनेंस एंड वेलफेयर आफ पैरंट्स एंड सीनियर सिटीजन एक्ट 2007 के तहत आवश्यक कार्रवाई करते हुए असहाय बुजुर्गों को न्याय दिलाना सुनिश्चित करेंगे।

    साथ ही उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी जामताड़ा जिला को निर्देश दिया गया है कि नियमित तौर पर वालंटियर के माध्यम से योगा व्यायाम आदि की व्यवस्था करते हुए Elder’s Club का संचालन एवं देखरेख अपने व्यक्तिगत रूचि लेते हुए करना सुनिश्चित करेंगे ताकि क्लबों की स्थापना के मूल उद्देश्य सफल हो सके।

    मौके पर डीआरडीए डायरेक्टर श्री जावेद अनवर इदरीसी,प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री मुकेश कुमार, प्रमुख, संबंधित प्रखंड के वरिष्ठ नागरिक, संबंधित पदाधिकारी कर्मी सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

    Share. Facebook Twitter Telegram WhatsApp Copy Link
    Previous Articleबेगूसराय में घुस लेते जेई गिरफ्तार
    Next Article समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में आज उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में सांसद आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत चयनित ग्राम पंचायत माटीहाना, प्रखण्ड बहरागोड़ा के ग्राम विकास योजना (VDP) के अनुमोदन हेतु जिला स्तरीय समन्वय समिति (DLCC) की बैठक आहुत की गई

    Related Posts

    जिला कांग्रेस ने जय हिंद यात्रा निकाल कर सेना के सौर्य को सलाम किया – बन्ना गुप्ता एवं आनन्द बिहारी दुबे

    May 11, 2025

    राष्ट्रीय लोक अदालत आर्थिक रूप से कमजोर लोंगो को न्याय दिलाने में कारगर : प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश

    May 11, 2025

    ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल और त्रिनेत्रम आई अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

    May 11, 2025

    Comments are closed.

    अभी-अभी

    जिला कांग्रेस ने जय हिंद यात्रा निकाल कर सेना के सौर्य को सलाम किया – बन्ना गुप्ता एवं आनन्द बिहारी दुबे

    राष्ट्रीय लोक अदालत आर्थिक रूप से कमजोर लोंगो को न्याय दिलाने में कारगर : प्रधान जिला सत्र न्यायाधीश

    ब्रह्मानंद नारायणा अस्पताल और त्रिनेत्रम आई अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में मेगा हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन

    मोदी के नेतृत्व में सर्जिकल प्रहार, झुका पाकिस्तान, दुनिया ने मानी भारत की ताकत

    अवैध खनिज परिवहन, भंडारण एवं उत्खनन को लेकर जांच जारी

    टाटा एजुकेशन एक्सीलेंस प्रोग्राम के अंतर्गत स्कूलों में 5S और विजुअल वर्कप्लेस मैनेजमेंट का आयोजन

    उपायुक्त एवं उप विकास आयुक्त ने आकांक्षी प्रखंड मुसाबनी में क्षेत्र भ्रमण कर विभिन्न समूहों से संवाद स्थापित किया

    भारत की निर्णायक कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, मित्र देशों का आभार : अंकित आनंद

    जमशेदपुर में बंकर पर सभी कि नजर टिकी

    इंटक नेत्री शशि आचार्य को सरायकेला जिला मीडिया प्रभारी नियुक्त

    Facebook X (Twitter) Telegram WhatsApp
    © 2025 News Samvad. Designed by Cryptonix Labs .

    Type above and press Enter to search. Press Esc to cancel.