बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : बिहार में शराब बंदी कानून को लेकर नीतीश सरकार में रह चुके पूर्व आबकारी मंत्री जमशेद अशरफ ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए बड़ा बयान दिया है उन्होंने नीतीश कुमार से शराब बंदी के साइड इफेक्ट की समीक्षा करने की बात कहि है पूर्व मंत्री ने कहा कि मै शराब के बहुत खिलाफ हूं ,लोगों को शराब नही पीनी चाहिए शराब बहुत बुरी चीज है । नीतीश जी ने जो शराब बंदी की है वह अच्छा काम किया लेकिन उसका जो आज साइड इफेक्ट हो रहा है उस पर नीतीश जी से यही गुजारिश करूंगा कि शराब बंदी के साइड इफेक्ट कीओर समीक्षा करें।क्योंकि आज जितनी भी पुलिस फोर्स हैं।वो सिर्फ शराब व शराबियों को पकड़ने में लगी हुई हैं।इसके वजह से लॉ इन ऑडर बहुत ही खराब हो गया है ।क्राइम रेट बहुत बढ़ गया है। छोटे बच्चों जिसको स्कूल जाने का काम था वे आज डिलीवरी ब्वॉय के तरह काम कर रहे हैं सबसे बड़ी बात है कि हमारा प्रदेश गरीब प्रदेश है यहाँ शराब बंदी होने से डायरेक्ट व इनडायरेक्ट में 40 हजार करोड़ स्टेट को नुकसान हो रहा है ।मंत्री ने कहा कि उन्होंने तो कदम अच्छा उठाया है लेकिन शराब हर जगह घर घर मिल रही है उस पर कोई रोक नही हो पा रहा है ।शराब जब बन्द हुआ तो उसकी वजह से दूसरी नशा का सेवन करने लगे जैसे ड्रग्स हाल ही में काफी पकड़ा गया है । चरस गांजा छोटे बच्चे पी रहे हैं ।मै तो नीतीश जी से यही कहूंगा आपने तो बहुत अच्छा कदम उठाया है लेकिन इसकी समीक्षा किजिए क्योंकि बिहार की आज हालत बहुत ही खराब है इस शराब बंदी की वजह से चाहे वह रेवन्यू का मामला हो चाहे लॉ इन ऑडर की ।