भाजपा नेता विकास सिंह ने मानगों को साफ रखने के लिए चलाया जागरूकता अभियान । मानगो डिमना चौक स्थित सुमन होटल के पास स्थानीय लोगों के साथ स्वच्छता अभियान चलाकर लोगों के बीच जागरूकता फैलाने का कार्य भाजपा नेता विकास सिंह के द्वारा किया गया। विकास सिंह ने स्थानीय लोगों को संदेश दिया की सरकार के साथ-साथ आम जनमानस को भी स्वच्छता अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए तब जाकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का सपना स्वच्छ भारत का पूरा होगा। विकास सिंह ने बताया की नगर निगम के साथ साथ आम लोगों को भी अपने घर के समान गली मोहल्ले की सफाई कैसे हो इस पर भी ध्यान रखना चाहिए। हिल व्यू कॉलोनी के लोगों के साथ चलाए गए जागरूकता अभियान में लोगों ने संकल्प लिया कि हम सभी अपने गली मोहल्ले की सफाई सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर करेंगे। जिससे ना केवल मोहल्ला साफ रहेगा बल्कि महामारी बीमारी से भी हम सभी दूर रहेंगे। स्वच्छता जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से विकास सिंह, अमरिंदर पासवान, संदीप शर्मा ,गोपाल यादव, प्यारे लाल शाह, शिव साहू, दुर्गा दत्ता, हरिओम साहू, लक्ष्मण सिंह, नवीन सिंह, अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, किरण कुमार सन्याल, महेश प्रसाद, राम सिंह कुशवाहा, राहुल कुमार ,राजन जयसवाल, सुनील कुमार तिवारी, आनंद कुमार, रामप्रवेश शाह, मुख्य रूप से शामिल हुए।