राष्ट्र संवाद के बिहार-झारखंड प्रभारी निजाम विवाह के बंधन में बंधे
सोमवार को राष्ट्र संवाद के बिहार-झारखंड प्रभारी निजाम खान विवाह के बंधन में बंध गये|आपको बता दे निजाम खान की शादी पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिलांतर्गत खैराशोल प्रखंड अंतर्गत बोड़रा गांव के शेख फिरोज की द्वितीय पुत्री सुरमीना खातुन से 29 नंवबर को हुई|मौके पर निजाम खान व सुरमिना खातुन नवविवाहित जोड़ी ने कहा कि एक पती/पत्नी का अपनी पत्नी/पत्नी के प्रति जो भी जिम्मेवारी होती है उसको बखुबी निभाने का हर संभव प्रयास किया जायेगा|
राष्ट्र संवाद परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं