नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कल की तुलना में कमी आज कुछ कमी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 8 हजार 318 नए केस सामने आए हैं जबकि 465 लोगों की मौत हुई है.वहीं इस दौरान 10 हजार 967 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को कोरोना के 10 हजार 549 नए मामले आए थे. कोरोना के इस बढ़ नए मामले के सामने आने के बाद देश में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 7 हजार 19 हो गई है.कोरोना से अब तक देश में कुल 4 लाख 67 हजार 933 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अब तक 121.06 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है. इससे पहले, 24 नवंबर को 9119 नए केस आए थे तो वहीं 23 नवंबर को 9283 नए केस, 22 नवंबर को 7579 नए केस, 21 नवंबर को 8,488 नए केस और और 20 नवंबर को 10 हजार 488 नए कोरोना के मामले सामने आए थे.