नई दिल्ली. सोने-चांदी के भाव में तेजी आने शुरू हो गई है. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर आज फिर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने के भाव में 0.11 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. वहीं चांदी की कीमतें 0.26 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रही हैं.एक्सपर्ट्स का कहना है कि दिवाली पर गोल्ड में जमकर बिक्री हुई. त्योहारी सीजन खत्म होने के बाद अब शादियों का सीजन शुरू हो चुका है. ऐसे में सोना-चांदी की कीमतोंको बढ़ी हुई मांग का समर्थन मिलता है. सोना एकबार फिर धीरे-धीरे 50,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव की तरफ बढ़ रहा है.
जानिए क्या है सोने चांदी का भाव
अक्टूबर डिलीवरी वाले गोल्ड की कीमत आज 0.11 फीसदी की गिरावट के साथ 49,093 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है. वहीं आज के कारोबार में चांदी 0.26 फीसदी फिसल गई. आज 1 किलो चांदी का भाव 66,409 रुपये है.