*स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र में मीडिया की भूमिका अहम, प्रेस क्लब की पहल सराहनीय-एसडीओ*
० प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के तत्वावधान में घाटशिला के टाउन हॉल में मीडिया साक्षरता विषयक ‘ब्रेकिंग न्यूज’ सेमिनार आयोजित
घाटशिला।प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से घाटशिला के नेताजी नगर भवन (टाउन हॉल) में रविवार को मीडिया साक्षरता सेमिनार ‘ब्रेकिंग न्यूज’ का आयोजन किया गया। सेमिनार की अध्यक्षता प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल ने की। मुख्य अतिथि घाटशिला के एसडीओ सत्यवीर रजक, सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव, शौर्य चक्र से सम्मानित मो जावेद, अध्यक्ष प्रशांत सिंह पुतुल, महासचिव अंजनी पांडेय, संरक्षक ब्रजमोहन सिंह उर्फ छोटकु जी, सलाहकार अजय शंकर, उपाध्यक्ष अंतरा बोस, देवानन्द सिंह, अरुण सिंह, धरिश्चंद्र सिंह समेत अन्य वरीय पत्रकारों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर अतिथियों एवं प्रेस क्लब के पदाधिकारियों को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
एसडीओ सत्यवीर रजक ने कहा कि लोकतंत्र में मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। मीडिया समाज का आईना होता है जो समाज में घटित होने वाली घटनाओं को पाठकों के समक्ष पेश करता है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर देश के चहुंमुखी विकास तक में मीडिया ने हमेशा ही अपनी सकारात्मक भूमिका अदा की है। कोविड काल में पत्रकारों ने जिस तरह आगे बढ़कर एक फाइटर की भूमिका निभाई, उसे भला कैसे भुलाया नहीं जा सकता है। हालांकि समाचार संकलन से लेकर खबरों को ब्रेकिंग न्यूज के रूप में पहले दिखाने तक में इन दिनों जिस तरह मीडिया चैनल में होड़ मची है उससे कई दफा खबरों की विश्वसनीयता को लेकर सवाल उठने लगते है। ऐसे में प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से मीडिया साक्षरता को लेकर की जा रही सेमिनार बधाई की पात्र है। प्रेस क्लब की उपाध्यक्ष अंतरा बोस ने मीडिया साक्षरता विषय पर एक घण्टे का ट्रेनिंग पत्रकारों को दिया। इसके माध्यम से तेजी से बदलती मीडिया के परिदृश्य से लेकर अन्य महत्वपूर्ण बातों पर फोकस किया गया। कार्यक्रम का सफलता पूर्वक संचालन मुरारी प्रसाद सिंह ने किया। स्वागत भाषण रूपेश दूबे तथा धन्यवाद ज्ञापन मंतोष मण्डल ने किया। सेमिनार में वरीय पत्रकार नानक सिंह, नीरज परासर, मनोज सिंह, भोला प्रसाद, सुदर्शन, मनोज, अकबर, पिंटू, पियूष, आशीष, प्रसन्नजीत, कल्याण गोराई, हिमांशु कुम्भकार, राजेश चौबे, जयकिशोर, पंकज मिश्रा, संजय अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, अजय पांडेय, राणा रणधीर, कन्हाई हेम्ब्रम, जुबैर सिद्दकी, कमलेश सिंह, गणेश कुदादा, अरविंद गुप्ता, रवि प्रकाश सिंह, रंजन गुप्ता, वासुदेव करण, राहुल सिंह, प्रसन्नजीत मिश्रा, सुजीत सरकार, महेन्द्र साव, पार्थो सारथी पारिडा, प्रकाश दास, ईश्वर छेत्री, सिद्धार्थ प्रसाद समेत बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे।
ब्रेकिंग न्यूज झारखण्ड का पहला मास जागरूकता कार्यक्रम-ब्रजमोहन सिंह
प्रेस क्लब ऑफ जमशेदपुर के संरक्षक ब्रजमोहन सिंह उर्फ छोटकु जी ने सेमिनार के विषय से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि ब्रेकिंग न्यूज झारखण्ड का पहला मास मीडिया जागरूकता कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य लोगों को मीडिया के विभिन्न आयामों के बारे में जागरूक करना है। इसमें डिजिटल युग में जानकारी का प्रबंधन करने की सीख भी शामिल है। घाटशिला से शुरू हो रही यह अभियान जिलाभर में आयोजित की जाएगी ताकि लोगों को झूठी सूचनाओं के खिलाफ लड़ने में मदद मिल सकें। उन्होंने कहा कि मीडिया का परिदृश्य हर दिन बदल रहा है। ऐसे में मीडिया साक्षरता सेमिनार का महत्व और भी बढ़ जाता है।
सुरक्षा एवं सुविधा के आभाव में भी पत्रकारों ने कोरोना काल में निभाई वॉरियर की भूमिका-दिनेश साव
सांसद प्रतिनिधि दिनेश साव ने कहा कि मीडिया का महत्व इसी बात से समझा जा सकता है की लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में मीडिया ने अपना स्थान स्वयं तय किया है। कोविड-19 महामारी के दरम्यान सरकारी एवं स्वास्थ्य कर्मियों के लिए सरकार ने अपने स्तर से हरसम्भव सुविधा मुहैया कराई। सुरक्षा के व्यापक प्रबन्ध किए गए। इसके उलट मीडिया के साथियों ने सुरक्षा एवं सुविधा के भारी आभाव में भी वॉरियर के रूप में काम किया। कोविड को लेकर जन-जागरूकता लाने का कार्य किया जिसकी जितनी भी सराहना की जाए, कम होगी।
पत्रकारों के हित में व्यापक स्तर पर पहल की जरूरत-शौर्य चक्र से सम्मानित मो जावेद
शौर्य चक्र से सम्मानित मो जावेद ने प्रेस क्लब जमशेदपुर की ओर से झूठी खबरों से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की सराहना की। कहा कि पत्रकारों के हित में राष्ट्रीय स्तर पर ठोस कानून बनाए जाने की जरूरत है जिससे पत्रकारों को आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सबलता प्रदान की जा सकें। उन्होंने स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए मीडिया की स्वतंत्रता पर भी जोर दिया।