बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) बालविकास परियोजना कार्यालय में सोमवार को बालविकास परियोजना की एल एस लीला कुमारी के द्वारा सेविका रमा कुमारी के साथ घुस की राशि नही देने पर मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाजरत संजात आंगनबाड़ी सेविका संख्या 125 की रमा कुमारी ने बताई की मै बाल विकास परियोजना कार्यालय आई तो सुप्रभाइजर लीला कुमारी ने मुझे बुलाई ओर बोली कि भाउचर लाई हैं तो मैने कहा नही लाई हू तो उसी पर लीला कुमारी सुपरभाइजर बोलो की रुपये लाई हो तो बोली नही लाई हुँ इसी बात को लेकर हमारे साथ मारपीट की मेरा स्थिति खराब हो गया तो आगनबाड़ी सेविका ने मुझे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर लाई जहाँ इलाज चल रहा है।
वही आगनबाड़ी सेविका वीना कुमारी ने बताई की सीडीपीओ 2500 रुपये मासिक मांग करती है ओर सुपर भाइजर लीला कुमारी 3 हजार का मांग करती है। इस घटना पर आगनबाड़ी सेविकाओं ने विरोध जताई है और लीला कुमारी सुपर भाइजर पर करवाई करने की मांग की हैं। वही इस सम्बंध में सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने बताया कि मै कार्यालय में नही हूँ। आकर मामले का समाधान कर दूँगी।