मुंबई. बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय 1 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाती हैं. अभिनेत्री ने अब तक के अपने फिल्मी करियर में अपनी खूबसूरती और एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है. अपने को-स्टार्स के साथ उनकी केमिस्ट्री हमेशा से खास रही है. मगर उनके पति अभिषेक बच्चन के साथ की गई उनकी फिल्में अभिनेत्री के फैंस के लिए हमेशा से खास रही हैं.गौरतलब है कि अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी साल 2007 में हुई थी. उनकी मुलाकात 1999 में ढाई अक्षर प्रेम के के सेट पर हुई थी. इसके बाद दोनों धूम 2, उमराव जान, रावण और गुरु जैसी मूवीज में नज़र आए.
फिल्मों के जरिए अभिषेक और ऐश्वर्या ने ये साबित कर दिया कि उनकी ऑफ-स्क्रीन केमिस्ट्री के साथ-साथ ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री भी लोगों के दिलों पर राज करती है.