नई दिल्ली. दिवाली से पहले जनता पर महंगाई की मार पड़ी है. जहां आज पेट्रोल और डीजल की कीमत में फिर बढ़ोतरी दर्ज की गई. वहीं एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 265 रुपये की भारी बढ़ोतरी हुई है. हालांकि राहत की बात ये है कि बढ़ोतरी कमर्शियल सिलेंडर में ही की गई है. घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज की बढ़ोतरी के बाद अब दिल्ली में कमर्शियाल सिलेंडर 2000 रुपये के पार पहुंच चुका है. वहीं कारोबारी नगरी मुंबई में ये अब 1950 रुपये में ग्राहकों को मिलेगा.कोलकाता में अब 19 किलो वाला इंडेन गैस कमर्शियाल सिलेंडर 2073.50 रुपये का हो चुका है. जबकि चेन्नई में अब इसके लिए आपको 2133 रुपये चुकाने होंगे. यदि घरेलू एलपीजी सिलेंडर की बात करें तो आज इसमें कोई बदलाव नजर नहीं आया. यहां चर्चा कर दें कि हर महीने की एक तारीख को एलपीजी की कीमत की समीक्षा की जाती है. इसके बाद रसोई गैस की कीमत को लेकर पेट्रोलियम कंपनी फैसला लेती है.
यदि आपको याद हो तो अक्टूबर महीने की 6 तारीख को महंगाई की मार जनता पर पड़ी थी. नॉन-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में एक बार फिर बढ़ोतरी की गई थी. नॉन सब्सिडी वाले 14.2 किलो के सिलेंडर पर 15 रुपये बढ़ाया गया था. दिल्ली में इसकी कीमत 899 रुपये हो चुकी है. इसी महीने की पहली तारीख को कमर्शियल सिलेंडर में बढ़ोतरी की गई थी.