दिनांक 07.11.2021 को मनरेगा एवं पीएम आवास ग्रामीण के तहत विभिन्न रिक्त पदों पर अस्थाई नियुक्ति हेतु जिला अंतर्गत 05 परीक्षा केंद्रों पर लिखित दक्षता परीक्षा का होगा आयोजन ; उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ( भा. प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) द्वारा कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन एवं अन्य गतिविधियों के लिए संयुक्त आदेश किया गया जारी।
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज ( भा. प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा श्री दीपक कुमार सिन्हा (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 29.10.2021 को संयुक्त आदेश जारी कर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, लेखा सहायक एवं कंप्यूटर सहायक पद के विरुद्ध अस्थाई नियुक्ति हेतु मेधा सूची तैयार करने एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत जिला प्रशिक्षण समन्वयक एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर के पद के विरुद्ध रिक्त पदों पर संविदा आधारित नियुक्ति हेतु आगामी दिनांक 07 नवंबर 2021 को जामताड़ा जिला अंतर्गत 05 परीक्षा केंद्रों में लिखित दक्षता परीक्षा का आयोजन के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था के साथ-साथ परीक्षा केंद्रों में कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ परीक्षा संचालन हेतु परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी (केंद्र पर्यवेक्षक), पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल एवं जोनल दंडाधिकारी सह उड़नदस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति दिनांक 7 नवंबर 2021 को प्रातः 9:00 बजे से किए जाने का निर्देश दिया गया है। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं अधिकारी पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि दिनांक 7 नवंबर 2021 को आयोजित होने वाली दक्षता परीक्षा के अवसर पर एवं विधि व्यवस्था संधारण के साथ-साथ कदाचार मुक्त स्वच्छ परीक्षा संचालन हेतु कार्रवाई करेंगे।
*5 केंद्रों में आयोजित होगा परीक्षा, कदाचार मुक्त संचालन हेतु विशेष दिशा निर्देश*
परीक्षा जामताड़ा जिला अंतर्गत 05 केंद्रों में आयोजित की जानी है, जिसमें सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा, डीएन उच्च विद्यालय जामताड़ा, जे बी सी प्लस टू स्कूल जामताड़ा, सेंट एंथोनी स्कूल जामताड़ा एवं एसजीएसवाई बिल्डिंग, कंबाइंड बिल्डिंग जामताड़ा शामिल हैं। जिसमें सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल जामताड़ा में मनरेगा बीपीओ पद हेतु कुल 400 अभ्यर्थी परीक्षा, डीएन उच्च विद्यालय जामताड़ा में मनरेगा बीपीओ पद हेतु 329 अभ्यर्थी, जे बी सी प्लस टू स्कूल जामताड़ा में मनरेगा कनीय अभियंता ( जेई) पद के लिए 496 अभ्यर्थी, सेंट एंथोनी स्कूल जामताड़ा में मनरेगा सहायक अभियंता (एई) पद के लिए 140 अभ्यर्थी एवं लेखा सहायक पद के लिए 40 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे। वहीं एसजीएसवाई बिल्डिंग, कंबाइंड बिल्डिंग जामताड़ा में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के जिला प्रशिक्षण समन्वयक पद हेतु दक्षता परीक्षा में कुल 28 एवं लेखापाल सह कंप्यूटर ऑपरेटर हेतु कुल 18 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे।
*कोविड 19 गाइडलाइन का करना होगा पालन, बिना थर्मल स्कैनिंग के परीक्षा केंद्र में नहीं मिलेगा प्रवेश*
सभी परीक्षा केंद्रों में कोविड-19 के संक्रमण एवं प्रसार को रोकने हेतु झारखंड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश के आलोक में उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल में प्रवेश बिंदु से परीक्षा स्थल से बाहर निकलने तक सामाजिक दूरी बनाए रखना अनिवार्य होगा। उम्मीदवारों को अपना स्वयं का मास्क, दस्ताना व्यक्ति पारदर्शी सेनीटाइजर (50 ml), पारदर्शी पानी का बोतल, एक साधारण कलम एवं परीक्षा से संबंधित दस्तावेज (प्रवेश पत्र मूल आईडी प्रमाण पत्र) ही ले जाने की अनुमति होगी, इसके अतिरिक्त किसी अन्य वस्तु की अनुमति नहीं रहेगी। परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन बनाए रखने के लिए हॉल टिकट पर दिए गए समय के अनुसार प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा स्थल में प्रवेश के समय एक-एक उम्मीदवार का तापमान थर्मल स्कैनिंग के द्वारा किया जायेगा, जिसमें केवल उन्हीं उम्मीदवारों को परीक्षा स्थल में अनुमति दी जाएगी, जिनका तापमान प्रतिस्पर्धी अधिकारियों द्वारा अनुमोदित सीमा के भीतर हो। इस हेतु असैनिक शल्य चिकित्सक सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जामताड़ा को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है।
परीक्षा के नोडल पदाधिकारी के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय को नामित किया गया है। जोनल सह उड़नदस्ता दंडाधिकारी के रूप में श्री कौशल कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी नाला को सावित्री देवी डीएवी पब्लिक स्कूल, जामताड़ा, श्री मनोज कुमार अंचल अधिकारी जामताड़ा को डीएन उच्च विद्यालय जामताड़ा, मो अजफर हसनैन, प्रखंड विकास पदाधिकारी करमातांड़ को जेबीसी प्लस टू विद्यालय जामताड़ा, श्री प्रभाकर मिर्धा, प्रखंड विकास पदाधिकारी नारायणपुर को संत एंथोनी स्कूल, जामताड़ा एवं डॉ विद्यासागर , जिला पशुपालन पदाधिकारी जामताड़ा को एसजीएसवाई बिल्डिंग, कंबाइंड बिल्डिंग जामताड़ा हेतु पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ प्रतिनियुक्ति किया गया है।
जोनल सह उड़नदस्ता दंडाधिकारी का दायित्व होगा कि वे यह ध्यान देंगे कि वास्तविक अभ्यर्थी ही परीक्षा दे रहे हैं, परीक्षार्थी गण के द्वारा नकल करने या कदाचार की कोशिश नहीं की जा रही है एवं परीक्षार्थी गण के पास या उनके आस पास कोई प्रतिबंधित सामग्री नहीं है।
कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल को परीक्षा अवधि के दौरान निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति करने का निर्देश दिया गया है।
सभी परीक्षा केंद्रों पर वीडियोग्राफी किया जाएगा इसके अतिरिक्त परीक्षाओं में प्रश्न पत्र खोलने एवं सील बंद करने की प्रक्रिया, जोनल सह उड़नदस्ता दल, पर्यवेक्षक सह स्टैटिक दंडाधिकारी, केंद्राधीक्षक द्वारा परीक्षा कक्ष का निरीक्षण, किसी अभ्यर्थी द्वारा अनुचित साधन अपनाते पाए जाने पर की गई कार्रवाई आदि का वीडियो ग्राफी कराने का निर्देश दिया गया है।
गोपनीय पैकेट आदि के संग्रहण, संरक्षण एवं वितरण की व्यवस्था कोषागार पदाधिकारी जामताड़ा करेंगे।
परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी जामताड़ा एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा रहेंगे।
पुलिस उपाधीक्षक (मु0) सह पुलिस नोडल पदाधिकारी संपूर्ण पुलिस व्यवस्था के दायित्व का निर्वहन करेंगे तथा परीक्षा संबंधी पुलिस व्यवस्था को कोऑर्डिनेट करते हुए परीक्षा सहायक समन्वयक एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा से निरंतर संपर्क बनाए रखेंगे।
श्री जावेद अनवर इदरीसी, निदेशक डीआरडीए सभी संबंधित विभागों तथा पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षा से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का अनुश्रवण करेंगे एवं किसी प्रकार की उत्पन्न होने वाली समस्याओं का त्वरित निराकरण करेंगे।
उक्त संपूर्ण परीक्षा कार्यक्रम हेतु वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त, जामताड़ा श्री अनिलसन लकड़ा को बनाया गया है।