बिहार में आज विधानसभा के दो सीटों पर मतदान जारी है. आज तारापुर और कुशेश्वरस्थान के मतदाता अपना फैसला सुना देंगे. ये दोनों ही सीटें पिछले साल हुए विस चुनाव में जेडीयू की झोली में थी.
बुजुर्ग मतदाताओं में भी जबरदस्त उत्साह
बिहार उपचुनाव में मतदान करने के लिए बुजुर्ग मतदाताओं में भी जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. तारापुर में 76 वर्ष उम्र की मनोरमा देवी मध्य विद्यालय पुरुषोत्तमपुर में वोट देने पहुंचीं.
कुशेश्वरस्थान में मतदान
दरभंगा के कुशेश्वास्थान में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. दरभंगा एसएसपी ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराये जा रहे हैं. महिला और पुरुषों की अलग कतार बनी है.
नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा कड़ी
मुंगेर जिले में तारापुर विधानसभा क्षेत्र की 52 बूथें नक्सल प्रभावित इलाके में हैं. यहां चुनाव कराना एक चुनौती ही है.चुनाव आयोग ने नक्सल प्रभावित गांवों में तथा बूथों पर सीआरपीएफ और बीएमपी के जवानों को लगा रखा है.गांवों में भी सीआरपीएफ के जवान गस्ती में लगे हुए है ताकि मतदाता भयमुक्त हो गांव से निकल मतदान केंद्रों तक जा सके.बिहार उपचुनाव में आज इस बात का फैसला जनता कर देगी कि दोनों सीटों पर किसे जीत मिलेगी और किसे निराश होना पड़ेगा.