साफ सफाई के लिए रविवार को शहर के दुकानों को खोलने की अनुमति दे जिला प्रशासन – भरत सिंह
जमशेदपुर 28 अक्टूबर – भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने आज एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जिला प्रशासन से रविवार को जमशेदपुर के दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति देने की मांग करते हुए कहा कि नवंबर में धनतेरस एवं दीपावली का त्यौहार है जिसमें शहर के दुकानदारों को निरंतर 2 वर्षों से हो रही नुकसानों को भरने का एक अवसर मिलेगा! पर शहर के दुकानदार धनतेरस दीपावली के दिन के लिए अभी तक तैयार नहीं है क्योंकि दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों की साफ सफाई नहीं की गई है! दुकानदारों का कहना है कि वह सुबह 9:00 बजे दुकान खोलते हैं और 8:00 बजे बंद कर देते हैं तथा रोजाना दुकान खुलते ही ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ती है जिस कारण से दुकानदार दुकानों की साफ सफाई कर नए स्टॉक को दुकान में नहीं लगा पा रहे हैं! इसलिए हम जिला प्रशासन से यह मांग करते हैं कि वह 31 अक्टूबर रविवार के दिन दुकानदारों को दुकान खोलने की अनुमति दें ताकि दुकानदार धनतेरस एवं दीपावली के त्यौहार के लिए अपने दुकानों को तैयार कर सकें! साथ ही हम आम जनता से भी निवेदन करते हैं कि वह धनतेरस दीपावली और छठ महापर्व की खरीदारी कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर करें! बेवजह दुकानों में भीड़ ना लगाए हमारी एक लापरवाही कोरोना के तीसरी लहर को निमंत्रण दे सकती है!