राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा आयोजित दिनांक 21-10-021से दिनांक 27-10-021तक 7दिवसीय विशेष शिविर का आज समापन समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प़खण्ड विकास पदाधिकारी श्री श्री मान मरांडी, विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य श्री भजो हरि मंडल,पालाजोरी पंचायत का मुखिया श्री मति गीत पहाड़ियां, कार्यक्रम पदाधिकारी युनीट-1के डॉ बिबेका नन्द पाण्डेय,युनीट 2के प़ो गणेश हेम्बरम के साथ साथ 96स्वंय सेवक उपस्थित रहे।BDO कुण्डहित ने विस्तार से सफाई,स्वच्छता ,शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही करोना जैसे महामारी से बचाव के उपाय पर भी प्रकाश डाला। महाविद्यालय के प्राचार्य प़फुल्ल कुमार द्विवेदी, अपने अध्यक्षीय भाषण में इस विशेष शिविर को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम पदाधिकारी सहित सभी स्वयं सेवकों को धन्यवाद दिया। धन्यवाद ज्ञापन डॉ बिबेका नन्द पाण्डेय ने किया।अन्त में राष्ट्रीय गान के साथ विशेष शिविर की समाप्ति की घोषणा की गई।