ब्यूरो प्रिंस कुमार मिठू की रिपोर्ट
मधेपुरा : बिहार प्रदेश आशा ममता फेसीलेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह संविदा कर्मी महासंघ के संरक्षक सह बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने महापर्व दीपावली छठ के मद्देनजर आशा ममता फेसीलेटर, आंगनवाड़ी सेविका सहायिका, रसोईया कर्मी एवं अन्य संविदा कर्मियों तथा पंच सरपंचों को लंबित मानदेय भुगतान करने की मांग सरकार जिला प्रशासन एवं प्रखंड प्रशासन से किया है।
श्री यादव ने कहा कि लंबित मानदेय भुगतान नहीं होने के कारण विगत महापर्व दशहरा उक्त कर्मियों का फीकी रह गया, वहीं लंबित मानदेय भुगतान नहीं होने की स्थिति में आगामी महापर्व छठ दीपावली भी फीकी रह जाएगी ।
श्री यादव ने कहा कि कर्मियों का विगत 6 महीना से 1 वर्ष तक तथा पंच सरपंचों का विगत 6 महीनों से लेकर 2 साल तक मानदेय लंबित है।
उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रखंड प्रशासन स्वास्थ्य विभाग का कई बार ध्यान आकृष्ट करने के बावजूद अब तक भुगतान करने में प्रखंड प्रशासन सक्षम नहीं हो पाया, अब चुनाव के बाद भुगतान करने की आश्वासन दी जा रही है, जिससे संविदा कर्मी एवं पंच सरपंचों के बीच आक्रोश व्याप्त है। जिससे लोकतंत्र का महापर्व पंचायत चुनाव पर बुरा प्रभाव पड़ेगा।
श्री यादव ने कहा व्यस्तता का बहाना बनाकर कर्मी व पदाधिकारी पंच सरपंचों का मानदेय भुगतान करने में टालमटोल करती है, अब पंचायत चुनाव बहाना मिल गया है। मानदेय भुगतान करने में प्रशासन के कान पर जूं तक नहीं रेंग रहा है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
श्री यादव ने जल्द मानदेय भुगतान करने की मांग जिला अधिकारी एवं बिहार सरकार से किया है अन्यथा संघ आंदोलन करने को विवश होगी।