मणिभूषण कुमार की रिपोट
राजपाकर (वैशाली )त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर नामांकन के दूसरे दिन पंचायत चुनाव को लेकर विभिन्न पदों के लिये कुल 236 नामांकन पत्र दाखिल किये किये।
नामांकन के दूसरे दिन भी अभ्यर्थियों के समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी । विभिन्न पंचायत से मुखिया पद के लिये – 20 , सरपंच पद के लिये 10 , पंचायत समिति सदस्य के लिये – 17 , वार्ड सदस्य -140 एवं पंच पद के लिये – 49 प्रत्याशियों ने नामांकन के पर्चे दाखिल किये गए ।
मुखिया पद के लिये नामांकन करने वालों में कटरमाला पंचायत के निवर्तमान मुखिया जानकी देवी , भुआलपुर उर्फ बहादुरपुर पंचायत के निवर्तमान मुखिया शारदा देवी , बकसामा पंचायत के निवर्तमान मुखिया मो. हाशमी , महमदपुर पोझा पंचायत के निवर्तमान मुखिया विकास कुमार के अलावे जितेंद्र कुमार उर्फ रामकरण राय , लोदीपुर से लालदेव पासवान , कोरीगांव से केशरी देवी , सोन्धो से शीला देवी, सहित 20 अभ्यर्थियों ने मुखिया पद का नामांकन दाखिल किया ।
वहीं उप प्रमुख संजय प्रसाद सिंह ने पिरोई पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के लिये नामांकन किया । विधान पार्षद सुबोध राय अपने भाई महमदपुर पोझा के निवर्तमान मुखिया विकास कुमार के नामांकन में भाग लिया।