गोबिंद कुमार की रिपोर्ट
नावकोठी(बेगुसराय:)-
प्रखण्ड क्षेत्र के छतौना माँ भगवती युवा क्लब छतौना के द्वारा
दो दिवससीय वॉलीबाल टुर्नामेन्ट का आयोजन रात्रि में किया गया।
इस टूर्नामेंट का उद्घाटन विद्यायक सूर्यकांत पासवान ने फीता काट कर किया । वही पहला मैच वनद्वार और पन्हास के बीच खेला गया । जिसमें पन्हास की टीम ने 2-1से विजयी हुयी । वही दूसरा वॉलीबॉल मैच बीहट और मंझौल के बीच खेला गया । जिसमें मंझौल की टीम ने 2-1 विजयी हासिल किया । तीसरा मैच डफरपुर और छतौना के बीच खेला गया जिसमें छतौना की टीम ने 2-0 विजयी हासिल किया । चौथा मैच अब्बुपुर और जीडी कॉलेज के टीम के साथ थी, जिसमे जीडी कॉलेज की टीम नही पहुच पायी, और अब्बुपुर की टीम को विजय को विजयी दे दिया गया ।
मंझौल,अब्बुपुर पन्हास,छतौना की टीम सेमीफाइनल में पहुच गयी । पहला सेमीफाइनल छतौना और मंझौल बीच खेला गया । जिसमें छतौना कि टीम 3-1 से विजयी होकर फाइनल में पहुचा । वही दूसरा सेमीफाइनल मैच अब्बुपुर (क्लब) और पन्हास के बीच खेला गया । जिसमें क्लब की टीम ने 3-1 विजय हासिल कर , छतौना और अब्बुपुर कि टीम फाइनल में पहुच गयी । फाइनल में मैच के मुख्य अतिथि पूर्व डाकपाल जयनारायण सिंह व पीयूष कुमार पंकज थे । फाइनल मैच 5 सेट में होना तय हुआ ,जिसमे 2-1 से छतौना की टीम आगे थी और चौथा सेट चल रहा था, लेकिन बारिश की वजह से खेल रोक दिया गया और ट्राफी किसी को भी नही दिया गया । दोनो टीम बारिश की वजह से मायुश होकर अपने घर को लौट गए ।