बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (बिहार) आरटीआई कार्यकर्ता मो .असरफ ने बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी भगवानपुर को सूचना अधिकार से सूचना मांगा है कि पंचायत चुनाव वर्ष 2021 में किनके यहाँ से टेन्ट का समान लिया गया ,समियाना,कुर्शी ,टेबुल,पंखा, साइडर, ये सभी समान उपयोग में कितने पीस प्रत्येक दिन उपयोग किया गया प्रत्येक समान का अलग अलग रेट एवं टेन्ट मालिक सहित भाउचर स्व.अभिप्रमाणित छाया प्रति का कॉपी उपलब्ध करवाए ।साथ ही भगवानपुर प्रखण्ड में पंचायत चुनाव वर्ष 2021 में कुल कितना राशि खर्च किया गया है उसका स्व. अभिप्रमाणित छाया प्रति दिया जाय।