आशीष कुमार की रिपोर्ट
मंसूरचक(बेगूसराय)
मंसूरचक प्रखंड क्षेत्र में आगामी 8 दिसंबर को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर पांचवें दिन सोमवार को 206 प्रत्याशियों ने नाजिर रसीद कटाया।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शत्रुघ्न रजक ने बताया कि मुखिया पद के लिए 13,सरपंच पद के लिए 6,पंचायत समिति पद के लिए 13,पंच पद के लिए 53 और वार्ड सदस्य पद के लिए 121 लोगों ने निर्धारित शुल्क जमा कर नाजिर रसीद कटाया है।बीडीओ ने बताया कि सोमवार तक प्रखंड क्षेत्र के कुल मिलाकर 607 लोगों ने नाजिर रसीद कटाया है।