कुंडहित (जामताड़ा): विक्रमपुर बोखारी क्लब के सौजन्य से विक्रमपुर फुटबॉल मैदान में चल रहे तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता रविवार को फाइनल मैच के उपरांत समापन हुआ। वही प्रतियोगिता के अंतिम दिन सेमीफाइनल एंव फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच कलाम एकादश बनाम जुलफिकार एकादश के बीच खेला गया।
वही प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बतौर मुख्य अतिथि हाजी अब्दुल बारीक खान उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि हाजी अब्दुल बारीक खान के द्वारा विजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। वही उपविजेता टीम को अब्दुल हलीम के द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में एक गोल से विजेता रहे जुलफिकार एकादश को नगद ₹1500 की राशि एवं उपविजेता रहे कलाम एकादश को नगद ₹1000की राशि दी गई। गौरतलब है कि इस खेल का आयोजन एक तेरह बर्षीय गोलाम दस्तगीर खान की प्रेरणा से खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ|बताते चले फुटबॉल प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। 16 टीमों का खेल 3 दिनों तक खेला गया। फुटबॉल प्रतियोगिता को देखने के लिए विक्रमपुर मैदान में दूर दराज से आकर लोगों ने खेल का आनंद उठाया। मौके पर मंच का संचालन पत्रकार निजाम खान ने किया|वही मौके पर गोलाम दस्तगीर खान,साही खान, कमाल खान,सिसमोहम्मद खान, उम्मर खान, जलाउद्दीन खान सहित विक्रमपुर बोखारी क्लब के सदस्यगण उपस्थित थे।