केंद्र सरकार द्वारा लाये गए नए कृषि कानून के विरोध में राज्य भर के जिला मुख्यालयों पर तमाम विपक्षी दलों ने एक दिवसीय धरना दिया गया , जहां तमाम विपक्षी दलों ने मिलकर सँयुक्त रूप से इन कानूनों का विरोध किया ।
कांग्रेस, झामुमो, राजद एवं वाम दलों ने मिलकर राज्य भर के 24 जिलों में यह धरना दिया गया, जमशेदपुर जिला मुख्यालय के समक्ष भी धरना दिया गया, इस दौरान सभी दलों के नेताओं ने एक स्वर में कृषि कानून का विरोध किया , इन्होंने कहा कि इन नए कृषि कानूनों के माध्यम से केंद्र सरकार किसानों के जमीन को छीन कर पूंजीपतियों को देने के जुगत में जुटी है, और किसानों को नरक में ढकेलने का प्रयास कर रही है जिसे विपक्ष कभी भी नही होने देगी ।