सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में रिमोट ई-वोटिंग नहीं कराने की मांग की….
जमशेदपुर। सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चुनाव में रिमोट ई-वोटिंग नहीं कराने की मांग की है। इस संबंध में मुकेश मित्तल ने सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के उच्च पदाधिकारियों को लिखे पत्र में इसकी मांग की है। दरअसल, सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ऑफिस बेयरर एवं कार्यसमिति का चुनाव इसी माह होना है। 25 व 26 सितंबर को रिमोट ई वोटिंग और 27 सितंबर को एजीएम होने के बाद वेन्यू ई वोटिंग के जरिए सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के ऑफिस बेयरर एवं कार्यसमिति का चुनाव कराया जाना प्रस्तावित है। कंपनीज एक्ट 2013 के रूल 20 ऑफ कंपनीज रिमोट ई वोटिंग (मैनेजमेंट एंड एडमिस्ट्रेटिव) रूल के तहत रिमोट ई-वोटिंग की सुविधा उन शेयर होल्डर्स/मेंबर्स के लिए है, जो एजीएम में ना जाकर, घर बैठे रेजोल्यूशन के पक्ष या विपक्ष में वोट डाल सकें न कि घर बैठे ऑफिस बेयरर एवं कार्यसमिति का चुनाव कर सकें। इस रूल से स्पष्ठ है कि सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के स्थानीय सदस्यों के लिए ई-वोटिंग का नियम लागू नहीं होता है, किंतु चैम्बर के द्वारा इसकी अलग व्याख्या की जा रही है, जिसका नतीजा था कि गत चुनाव 2019 में एक-एक आईपी एड्रेस से कई- कई वोट रिमोट ई-वोटिंग के माध्यम से डलवाये गए। इस तथ्य की पुष्टि सीडीएसएल से करायी जा सकती है। पत्र में मांग की गई है कि इस विषय में गहन-चिंतन कर रिमोट ई-वोटिंग न कराया जाए ताकि प्रजातंत्र जिंदा रहे और सिंहभूम चैम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के मेंबरों का विश्वास आप लोगों पर सदा बने रहे।