26 नवंबर को पटना में अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति का राष्ट्रीय सम्मेलन होंगा
आज राष्ट्रीय समिति की वर्चुअल बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। समिति की स्थापना दिवस भी मनेगी।
अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश के प्रमुख पदाधिकारियों की संयुक्त वर्चुअल बैठक आज अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के अध्यक्ष और बिहार स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री धर्मनाथ प्रसाद यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें समिति की क्रियाकलापों और कार्यक्रमो पर विस्तार से अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री और झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन श्री राजेश कुमार शुक्ल ने प्रकाश डाला। वरिष्ठ अधिवक्ता श्री शुक्ल ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के चलते अधिवक्ताओ को अभी भी अनेक प्रकार की कठिनाई झेलनी पड़ रही है। न्यायालय के पुर्ण फिजिकल नही होने से अभी भी अधिवक्ता कठिनाई में है। इसलिए न्यायालय को पूरी तरह फिजिकल कराने की मांग समिति द्वारा की जायेंगी।
राजेश शुक्ल ने झारखंड के लोंगो को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। मंदिर के पुजारियों के बीच खाद्यान्न सामग्री बाटी।
झारखंड स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन और राज्य के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने राज्य के लोंगो को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी है।
श्री शुक्ल जो अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय महामंत्री भी है ने प्रभु श्री कृष्ण से सबकी खुशहाली, और सबके अच्छे स्वास्थ्य की मंगल कामना करते हुए आशा व्यक्त किया है समाज से अन्याय और दुराचार का अंत होंगा, भाईचारा और परस्पर सहयोग की भावना और मजबूत होंगी।
श्री शुक्ल ने आज जन्माष्टमी के दिन 80 मंदिर के पुजारियों और सफाईकर्मियों को 15 दिनों का कच्चा खाद्यान सामग्री वितरित किया।
श्री शुक्ल ने बताया कि अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति की प्रदेश कमिटी 12 राज्यों में बन चुकी है इसको जिला और अनुमंडल पर भी ले जाना होंगा। अधिवक्ताओ की कई जटिल समस्याओं को समिति ने संघर्ष कर समाप्त कराया है।
बैठक में समिति के संरक्षक और बार कौंसिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन श्री मनन कुमार मिश्र ने जन्माष्टमी की देश के सभी अधिवक्ताओ को शुभकामनाएं दी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मनाथ प्रसाद यादव ने समिति के स्थापना दिवस को 26 नवंबर 2021 को पटना में कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार मनाने की घोषणा की जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया तथा इसे शालीनता के साथ मनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से समिति की मासिक पत्रिका विधि विमर्श को और सशक्त और उपयोगी बनाने का निर्णय लिया गया । साथ ही समिति द्वारा युवा अधिवक्ताओ के लिए प्रशिक्षण शुरू कराने का भी निर्णय लिया गया ताकि युवा अधिवक्ताओ को प्रतिभासंपन्न बनाया जा सके। समिति ने यह भी निर्णय लिया गया कि समिति के माध्यम से युवा और महिला अधिवक्ता जो अधिवक्ताओ के हितों में लगातार काम करते है उन्हें सम्मानित किया जायेगा। उन्हें समिति प्रोत्साहित करेंगी।
बैठक में पूरे देश मे अधिवक्ताओ के हित में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू कराने की मांग केंद्र सरकार और बार कौंसिल ऑफ इंडिया से की गयी।साथ ही पूरे देश मे अधिवक्ताओ का सामुहिक बीमा कराने की भी मांग की गई। समिति द्वारा इस आशय का पत्र केंद्र सरकार के विधि और न्याय मंत्री श्री किरेन रिजीजू को भेजा जायेगा।
बैठक में अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री धर्मनाथ प्रसाद यादव, राष्ट्रीय महामंत्री राजेश कुमार शुक्ल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री रामचरित्र प्रसाद, बिहार के महामंत्री श्री रणविजय कुमार, दीपक कुमार सिन्हा, कुलदीप नारायण दुबे, रामकुमार शर्मा, रामाश्रय यादव, झारखंड के महामंत्री श्री सत्येन्द्र नारायण सिंह ,मनीष दाश, नीलेश कुमार, संगठन मंत्री श्री पवन कुमार तिवारी, सचिव श्री अक्षय झा, प्रदेश युवा अध्यक्ष श्री सुनिश पांडेय, महिला अध्यक्ष श्रीमती ममता संघानी, महामंत्री श्रीमती विनीता सिंह, संयुक्त सचिव श्री रमेश प्रसाद, परमजीत श्रीवास्तव , भरत झा, केदार अग्रवाल, बसंत कुमार मिश्र, दीपेन मांझी सहित उड़ीसा के अध्यक्ष श्री एम के दास, छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष श्री रामाजी सिंह, पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष श्री एस के मजूमदार, मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री श्यामनारायण उपाध्याय, बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष श्री शिवकुमार यादव , उत्तरप्रदेश के अध्यक्ष श्री राजन नाथ तिवारी, बिहार के संगठन मंत्री श्री नागेंद्र कुमार, श्री मधुसूदन राय सहित 200 प्रतिनिधिओ ने भाग लिया तथा अपने विचार व्यक्त किए। धन्यवाद ज्ञापन पश्चिम बंगाल के अध्यक्ष श्री एस के मजूमदार ने किया। बैठक में कोरोना काल मे स्वर्गवासी अधिवक्ताओ को 2 मिन्ट मौन रहकर श्रद्धांजलि दी गयी।शोक प्रस्ताव बिहार के महामंत्री श्री रणविजय कुमार ने पेश किया।