एबीवीपी की मांग पर महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र बदला
बेगूसराय से चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ।कोरोना के द्वितीय फेज के कम होने के बाद ललित नारायण मिथला विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम खण्ड व तृतीय खंड का परीक्षा के तिथि की घोषणा यूनिवर्सिटी प्रशासन के द्वारा किया ,जिसमे प्रथम खण्ड का सेंटर महिला कॉलेज का सेंटर श्याम कॉलेज ऑफ एडुकेशन दे दिया गया था। जो महिला कॉलेज से 25 km दूर कर है,यातायात का भी समुचित साधन नही था ,छात्राओं के लिए इतनी दूरी पर परीक्षा लेना कंही से भी उचित नही था। सीनेट सदस्य चन्दन कुमार व विश्वविद्यालय छात्र संघ अध्यक्ष आलोक कुमार सह एबीवीपी जिला संयोजक आलोक कुमार ने इसका विरोध करते हुए कुलपति महोदय के समक्ष प्रस्ताव रखा कि RCS कॉलेज मंझौल में किसी का सेंटर नही है वही कर दिया जाय ,यूनिवर्सिटी प्रशासन इनके मांग को मानते हुए स्नातक प्रथम खण्ड का सेंटर RCS कॉलेज मंझौल करने का कार्य किया। जिंससे छात्राओं व उनके अभिभावकों को जरूर सुविधा होगी।