रसलपुर पंचायत में डस्टबिन वितरण नही होने से मुखिया पर भड़के वार्ड सदस्य ,जान बचा कर भागे मुखिया ।
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय । भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के रसलपुर पंचायत के में डस्टबिन वितरण नही होने से नाराज वार्ड सदस्य राजीव कुमार उर्फ मुन्ना एवं रामकुमार पंडित के नेतृत में मुखिया सीताराम महतों का पंचायत भवन परिसर में ही घेराव कर दिया ग्रामीणों व वार्ड सदस्यों का आक्रोश मुखिया पर फुट पड़ा ग्रामीणों व वार्ड सदस्यों ने आरोप लगाया कि रसलपुर पंचायत में क्यो नही डस्टबिन का वितरण करवाया गया आदर्श आचार सहिंता लगने के बाद ये लोग डस्टबिन वितरण नहीं करेंगे । मुखिया स्थिति बिगड़ता देख धीरे धीरे जान बचाकर पंचायत भवन से निकल कर प्रखण्ड कार्यलय की तरफ चले गए । इधर मुखिया सीताराम का पक्ष जानने का प्रयास किया गया तो उन्होंने बताया कि जो इसका ठीकेदारी लिया है वह डस्टबिन का खरीद दारी अभी नही किया है सोमवार मंगल तक खरीददारी कर लिया जाएगा ।और जैसे ही खरीद दारी हो जाएगी तो वितरण कर दिया जाएगा । अब सचाई क्या है ये तो आज न कल सामने आ ही जाएगा ये पब्लिक है जो सब जानती है ।