वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब कारोबारी गिरफ्तार
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) वाहन चेकिंग के दौरान दो शराब कारोबारी की गिरफ्तारी होने का समाचार प्राप्त हुआ है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी मनीष कुमार सिंह पुलिस बल के साथ गस्ती में निकले थे इसी दौरान थाना क्षेत्र के सूर्यपुरा बेगूसराय पथ पर एक अपाची मोटरसाइकिल पर दो युवक को नौला चौंक के पास बेगूसराय जाते हुए देखा जो पुलिस की गाड़ी देख गाड़ी किनारे खड़ा कर घबड़ाया हुआ सा था पुलिस आशंका के आधार पर गाड़ी को चेक किया तो उससे 24बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ तत्पश्चात उक्त दोनों शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।जिसकी पहचान बेगूसराय जिले के बाघा निवासी सुजीत कुमार पटेल के पुत्र अजित कुमार तथा वहीं के अविनाश कुमार सिन्हा के पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। उक्त दोनों गिरफ्तार युवक को थाना कांड संख्या 173/21केतहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।