नाव पलटने से बच्ची की मौत के बाद, लगभग 24 घटे के बाद माँ का भी लाश बरामद
साँप काटने से भैंस की मौत
प्रभात कुमार की रिपोर्ट
बछवाड़ा,बेगूसराय । थाना क्षेत्र अंतर्गत चमथा तीन पंचायत के जमयाइन काट के समीप नाव पलटने से नाव पर सवार करीब 12 लोग पानी में डूब गए। स्थानीय लोगों की मदद से 10 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया एवं दो लोग लापता बच्ची का लाश घटना के दो तीन घण्टे बाद लाश बरामद कर लिया गया वही लगभग 24 घण्टे बाद आज माँ का भी लाश बरामद हो गया। एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर लापता लोगों की खोजबीन करने लगे। लापता की पहचान चमथा तीन पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 10 निवासी तुलसी शर्मा की 25 वर्षीय पत्नी प्रतिभा देवी का लाश बरामद किया गया। वही 3 वर्षीय बच्ची शिवानी कुमारी का लाश एक दिन पहले बरामद किया गया। वही घटना की जानकारी मिलते ही बछवाड़ा थानाध्यक्ष अजीत कुमार अपने टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर लाश को अपने कब्जे में कर लिया।
साँप काटने से भैंस की मौत
प्रभात कुमार की रिपोर्ट
बछवाड़ा,बेगूसराय । प्रखंड क्षेत्र के पांच पंचायत यानी चमथा दियारा प्रकृति आपदाओ के संकट से इन दिनों जूझ रहा है। बीते कई दिनों से कोई न कोई घटना होते रहता हैं। आज यह चमथा के पांचों पंचायत भयावह रूप धारण किए हुए हैं और पूरे चमथा दियारा को जलमग्न किए हुए हैं। नेताओं अपनी राजनीतिक की रोटी सेक रही है तो कई नेता सेल्फी ले रहे हैं। नेता जी सेल्फी लेने का और राजनीतिक करने का समय नहीं है। गरीबो और जरूरत मंद लोगों को सेवा करें। इसी कड़ी में एक मजदूर जिसका पलायन का एक ही सहारा था भैंस जिससे परिवार का जीवन यापन चलता था। जिसको साँप काट लिया। मैं बात कर रहा हूं चमथा तीन पंचायत के वार्ड नंबर ग्यारह निवासी दूरबीन रावत का जिसके भैंस को जहरीले सांप ने डंस लिया जिससे भैस का मौत घटना स्थल पर ही हो गया। अब जीवन यापन कैसे चलेगा। एक तरफ बाढ़ ने सुध ले लिया दूसरी ओर भैंस भी मर गया।