मिथिला के शान ने बढाया मिथिला का मान – प्रो,प्रेम
विजय भारती की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय)मिथिला के लोग देश के विभिन्न हिस्से में रहते हुए भी ,अपनी कामयाबी से शिक्षा के क्षेत्र में मिथिला का नाम रौशन कर रहे हैं। चेन्नै मे रह रहे चर्चित साहित्यकार डा,ईश्वर करूण ने उत्तर प्रदेश के पूर्व राज्यपाल श्री राम नाइक की पुस्तक” चैरेवति चैरेवति” का तमिल अनुवाद किया,जिस पर चैन्ने के गवर्नर डा,बनबारी लाल पुरोहित ने डा,करुण को राजभवन में सम्मानित किया। मधुबनी की प्रीति झा ने छतीसगढ लोक सेवा आयोग की सिविल जज की परीक्षा मे स्टेट टाँपर हुई हैं। मधुबनी की शिक्षिका चंदना दत इस वर्ष की राष्ट्रपति पुरुस्कार के लिए चयनित की गयी हैं,जिन्हें शिक्षक दिवस( 05.09.2021)पर राष्ट्रपति सम्मानित करेगें।मिथिला के इन तीनों को उनके सम्मान पर मिथिला शिक्षा मंच के संयोजक प्रो.पी. के. झा” प्रेम” ने बधाई और
शुभकामना प्रकट किया हैं।देश के अनेक हिस्सें में रह रहे मिथि़ला सेवियों नें भी इन्हें बधाई दिया हैं, जिसमेंप्रमुख लोग हैं-दिल्ली से मिथलानी सोनी चौधरी,ललन चौधरी,पं,रेखा झा,डा,प्रसून झा,बरेली से डा,धनाकर ठाकुर,जयनगर से डा, कमलकांत झा, डा, नारायण यादव, मधुबनी से कवि कल्प उमेश कर्ण, सुमित सुमन, दरभंगा से डा, आनन्द ठाकुर, समस्तीपुर से डा,सत्य नारायण महतो, प्रो, बाई, के, झा डा, परमानंद लाभ, प्रो, सत्संग भारद्वाज,प्रो,हीरा झा,प्रो,प्रमोद चौधरी, प्रेमजीत झा,अनूप कुमार का, शुशांत चंद्र मिश्र, आजम कुमार।