भगवानपुर प्रखण्ड में हर्षो उल्लास से फहराया गया झंडा
अनुमंडल पुलिस पदधिकारी ने फहराया झंडा
बेगूसराय डीएम ने किया झंडोत्तोलन
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने रविवार को 75 वां स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह का झंडोत्तोलन गांधी स्टेडियम के मैदान में परेड का निरीक्षण करने के बाद किया। इस अवसर पर उन्होंने जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां नागरिकों के सकारात्मक सोच और सहयोग के बल पर आज यह जिला न्याय के साथ विकास के मार्ग पर सदैव अग्रसर है।उन्होंने कहा विकसित बिहार के सात निश्चय एवं राज्य सरकार के संकल्पों के क्रियान्वयन तथा अनुश्रवण हेतु त्रुटि रहित व्यवस्था की गई है।पारदर्शिता एवं उत्तरदायित्व के सिद्धांत पर चलते हुए हमने लोक कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन की अथक कोशिश यहां पर की है और आगे भी हम करते रहेंगे। डीएम ने कहा आज पूरे विश्व कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है।जिसके कारण इस जिले के भी लोग बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं ।उन्होंने कहा कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ। अभी भी लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। कोरोना वैक्सीन अधिक से अधिक लेने के लिए लोगों से अपील की।
अनुमंडल पुलिस पदधिकारी ने फहराया झंडा
ब्युरो चंदन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय (बिहार)70 वा स्वतंत्र दिवस पूरे धूमधाम से अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री ओम प्रकाश अपने आवास पर झंडोत्तोलन करते हुए इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार भूमि सुधार उप समाहर्ता मनोज कुमार अपर अनुमंडल पदाधिकारी अविनाश कुमार थाना अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक रामनिवास एवं उपस्थित रहे ।
भगवानपुर प्रखण्ड में हर्षो उल्लास से फहराया गया झंडा
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : प्रखण्ड क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में स्वतंत्रता दिवस के 75 वें वर्ष गांठ के अवसर पर हर्षो उल्लास के साथ झंडा उतोलन किया गया प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रखण्ड कार्यालय परिसर में प्रखण्ड प्रमुख शत्रुघ्न कुमार ,
थाना परिसर में थानाध्यक्ष मनीष कुमार , बालविकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ अर्चना कुमारी, बीआर सी में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी मंजू कुमारी , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगवानपुर में चिकित्सा प्रभारी डॉ दिलीप कुमार , तेयाय ओपी थाना में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर ने झंडोंउतोलन किया । इस अवसर पर बीडीओ मुकेश कुमार ,सीओ वीणा भारती ,सहित जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे।