प्रभात कुमार की रिपोर्ट
बछवारा ,बेगूसराय ।प्रखंड के राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान समस्त कार्यकर्ताओं को राजद का गमछा माला से सम्मानित किया गया एवं पत्रकार बंधुओं को भी चादर माला और डायरी से सम्मानित किया गया । बैठक में मुख्य रूप से पंचायत चुनाव पर चर्चाएं हुई और चमथा के पांच पंचायत जो मुख्य रूप से अभी बाढ़ के भयावह स्थिति से गुजर रही है।इस पर गंभीर रूप से चर्चाएं हुई । राष्ट्रीय जनता दल का एक शिष्टमंडल टीम वहां जाकर वस्तु स्थिति से अवगत होकर प्रशासन को अवगत कराएगी अगर प्रशासन जल्द से जल्द चमथा वासियों को हर सरकारी सहायता नहीं देती है
जैसे मवेशी के लिए चारा ‘समुदाय किचन ‘स्वास्थ्य व्यवस्था ‘सरकारी नाव इत्यादि तो राष्ट्रीय जनता दल जल्द ही प्रखंड मुख्यालय को घेरने का काम करेंगे इस बैठक में उपस्थित बछवारा प्रखंड अध्यक्ष सुनील यादव । वहीं मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलापरिषद सह जिला शिक्षा समिति के अध्यक्ष दुलारचंद सहनी, जिला प्रवक्ता श्याम दास, जिला सचिव अरुण यादव , प्रदेश महासचिव कुमार रुपेश यादव वरिष्ठ राजद नेता विद्यासागर ब्रहमचारी वशी आलम समेत राजद के अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।