एनडीआरफ टीम के काफी प्रयास के 20 घन्टे बाद मिली महिला की शव
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
नावकोठी (बेगूसराय) :प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत पहसारा में बूढ़ी महिला की स्नान के समय बूढ़ी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गयी थी ।डूबने वाली बूढ़ी महिला की पहचान पहसारा निवासी स्व० रामकिशुन पंडित की पत्नी पारो देवी वार्ड न० 1 के रूप में हुई है।घटना स्थल पर एनडीआरएफ की टीम के द्वारा महिला की खोज की गयी।पहसारा घाट पर महिला जहा डूबी थी । वहां पानी ज्यादा होने के कारण वहीं गड़क गयी थी।स्थानीय गोताखोर का प्रयास असफ़ल रहा।एनडीआरएफ की टीम आने के बाद उक्त महिला की लाश लगभग 20 घंटों के बाद मिली। घटना स्थल पर एस आई जुल्फीकार अली की मौजूदगी में लाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया गया। घटना स्थल पर जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष मुकेश सिंह,लोजपा के धनश्याम सिंह,समाज सेवी अमित कुमार उर्फ फूचो सिंह, विद्यार्थी परिषद के शिबम कुमार सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।