जामताड़ा: कुंडहित प्रखण्ड विकास पधाधिकारी श्रीमान मरांडी की अध्यक्षता में प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभी बैंक मैनेजर के साथ ब्लॉक लेवल बैंकर्स कमिटी की बैठक हुई। जिसमे मुख्य रूप से पीएम किसान, केसीसी संबंधित कार्य यथा शीघ्र सम्पादन पर चर्चा की गई। प्रखण्ड विकास पाधाधिकार के द्वारा बताया गया कि पीएम किसान केसीसी झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमे पीएम किसान के सभी लाभुकों को केसीसी से अच्छादित करना है। प्रखण्ड में कुल 10820 पीएम किसान लाभुकों को इस वर्ष केसीसी दिया जाना है जिसमें से कुल 7365 केसीसी आवेदन प्रखंड को अबतक प्राप्त हुआ जिसमें से 5625 आवेदन सभी संबंधित बैंको को भेज दी गई है । प्रखण्ड विकास पधाधिकारी के द्वारा बताया गया कि पीएम किसान लाभुकों के लिए बैंक को सर्विस एरिया से बाहर के गांवो के किसान को लोन देना है, यदि वे योग्य है ? सभी ब्रांच मैनेजर को निर्देश दिया गया कि समय निकाल कर केसीसी संबंधित कार्य को आवश्यक रूप से देखे। इससे संबंधित सभी बैंको को अगले चार दिन के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया जिसमे एसबीआई कुंडाहित 100, एसबीआई बाबुपुर को 50, एसबीआई बागडेहरी को 200, बीओआई कुंडाहित को 200, जेआरजीबी कुंडहित को 50, जेआरजीबी खजुरी को 80,जेआरजीवी अंबा को 80 केसीसी लाभुको को लोन देने हेतु निर्देश दिया गया। साथ प्रतिदिन बीटीएम/बीएओ को शाम तक सभी सम्बन्धित बैंक से रिर्पोट लेने का निर्देश दिया गया ताकि प्रगति प्रतिवेदन जिले में भेजा जा सके।मौके पर बीटीएम सुजीत कुमार,बीएओ सदानंद महता,एसबीआई कुंडहित बीएम देवानंद हेम्ब्रम, ,जेआरजीवी कुंडहित बीएम,जेआरजीवी अंबा बीएम मेहुल कुमार मुर्मू,जेआरजीवी बीएम खजुरी विजय कुमार, बीओआई बीएम कुंडहित मौजूद थे|