सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध होगा आंदोलन : एबीवीपी
ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बछवाड़ा इकाई का बैठक मुरलीटोल बछवाड़ा में सम्पन्न हुआ। बैठक में बछवाड़ा में डिग्री कॉलेज खोलने, बेगूसराय के विभिन्न महाविद्यालय में पीजी की पढ़ाई ,आजादी के 75 वे वर्ष में प्रवेश करने के खुशी में राज्यव्यापी कार्यक्रम एक गॉव एक तिरंगा अभियान ,इकाई गठन व बछवाड़ा में चलाए गए आरोग्य संजीवनी अभियान का समीक्षा व अन्य शैक्षणिक समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुआ। बैठक की अध्यक्षता कर रहे विद्यार्थी परिषद के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि सरकार चुनाव के समय तरह तरह के लोकलुभावन वादे करते हैं लेकिन चुनाव के उपरांत उसपर अमल नही करते हैं।बिहार के मुख्यमंत्री कई जगहों पर डिग्री कॉलेजों की घोषणा कर चुके हैं लेकिन अब तक कोई पहल नही हुआ है। बछवाड़ा जिला मुख्यालय से 30 KM दूर है एक भी डिग्री कॉलेज नही होने से छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। एबीवीपी लगातार सरकार से मांग व आंदोलन करते आई की बछवाड़ा में एक डिग्री कॉलेज की स्थापना की जाय लेकिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे है।एबीवीपी डिग्री कॉलेज खुलवाने के लिए व सरकार के वादाखिलाफी के विरुद्ध 5 अगस्त से चरणबद्ध आंदोलन करेगी। विश्वविद्यालय अध्यक्ष सह एबीवीपी जिला संयोजक आलोक कुमार ने कहा कि बेगूसराय में सिर्फ एक महाविद्यालय GD कॉलेज में स्नातकोत्तर की पढ़ाई होती है। स्नातक में पास छात्रों के अनुपात में स्नातकोत्तर की सीट काफी कम है जिससे छात्र छात्राओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार कुलपति के समक्ष मांग करने के बाद APSM कॉलेज में जांच टीम यूनिवर्सिटी से भेजा गया, जांच के रिपोर्ट सही होने व सीनेट सिंडिकेट से पास होने के उपरांत भी अब तक स्नातकोत्तर की पढ़ाई APSM कॉलेज में शुरू नहीं हों पाई है। छात्र छात्राओं के हितों का ख्याल रखते हुए बेगूसराय के सभी महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की पढ़ाई शुरू करवाया जाय। साथ ही साथ आलोक कुमार ने कहा कि बछवाड़ा में 25 अगस्त को टीम गठन किया जाएगा। छात्र नेता प्रिंस कुमार रॉय व प्रवीण कुमार ने कहा कि आजादी के 75 वे वर्ष में प्रवेश करने की खुशी में राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत 15 अगस्त को बेगूसराय के सभी गॉवो में तिरंगा फहराया जाएगा।इसी कड़ी में बछवाड़ा के सभी गांवों में तिरंगा फहराया जाएगा। मौके पर उपस्थित पूर्व प्रदेश कार्यकारणी सदस्य राहुल कुमार ने कहा कि एबीवीपी के ही मांग पर हाई स्कूल रानी को 10+2 का कोड आवंटित हुआ है। यह एबीवीपी के संघर्षों की जीत है।एबीवीपी बेगूसराय शिक्षा पदाधिकारी से मांग करती है कि रानी 10+2 स्कूल में शिक्षकों की नियुक्ति कर जल्द से जल्द पढ़ाई शुरू करवाया जाय। बरौनी इकाई कोषाध्यक्ष नंदन कुमार ने कहा कि आरोग्य संजीवनी अभियान के तहत बछवाड़ा में 1 हजार पौधा लगाने का लक्ष्य रखा गया था जिसमे 700 पौधा अब तक लगाया जा चुका है। मौके पर अंशु ,विवेक,नमन,अभिषेक,राहुल, सहित अन्य मौजूद थे।