पुलिस कस्टडी में फादर स्टैंन स्वामी की मौत के बाद ईसाई समुदाय में रोष व्याप्त कैंडल मार्च कल
मर्सी अस्पताल की प्रशासक सिस्टर जैसी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि कल पुलिस कस्टडी में फादर स्टैंन स्वामी की मौत से आहत समाज नेशनल जस्टिस दिवस के रूप में मनाएगी उन्होंने कहा कि फादर स्टैंन स्वामी का निधन 5 जुलाई को पुलिस कस्टडी में हुआ था वह एक पादरी थे जो झारखंड के रांची में रहकर सेवा का कार्य कर रहे थे उन्होंने आदिवासी समाज के उत्थान के लिए और उनके अधिकार के लिए कई संघर्ष किए
उन्होंने कहा कि नेशनल जस्टिस डे के मौके पर हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए हुए लोगों से अपील करते हैं कि 28 जुलाई को संध्या 6:15 से 7:00 तक कोविड-19 का पालन करते हुए कैंडल मार्च में शामिल हो कार्यक्रम में मर्सी अस्पताल के लोगों से भी उन्होंने अपील की है कि कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी भावना से अवगत कराएं
पुलिस कस्टडी में फादर स्टैंन स्वामी की मौत के बाद ईसाई समुदाय में रोष व्याप्त कैंडल मार्च कल
Previous Articleभ्रष्टाचार में लिप्त विभाग, पदाधिकारी एवं संवेदक का जाँच एस आई टी से करा कर दोषियों को कडी से कडी सजा दिलवाए मुख्यमंत्री: राकेश तिवारी
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद