जनता दरवार में 17 मामलों की हुई सुनवाई,9 निष्पादि
चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
वीरपुर ,बेगूसराय।वीरपुर अंचल क्षेत्र से जुड़े विभिन्न जमीनी विवाद को लेकर पूर्व से निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज शनिवार को वीरपुर थाना परिसर के प्रतीक्षालय भवन में जनता दरवार का आयोजन किया गया।जिसकी जानकारी देते हुए वीरपुर के अंचल अधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कि नए 6 मामले व पिछले 11 मामले सहित कुल 17 आवेदनों की सुनवाई की गई।जिसमें 9 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर ऑन स्पॉट निष्पादित किया जबकि 8 मामलों को लेकर अगली तिथि में विवाद से संबंधित साक्ष्य को लेकर उपस्थित होने के लिए नोटिस जारी किया गया है।मौके पर थाना के अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार व अंचल के राजस्व अधिकारी शैलेंद्र कुमार, कर्मचारी चंद्रदेव चौधरी समेत दर्जनों फरियादी उपस्थित थे।
सर्प दंशन से मौत
चन्दन शर्मा
गढ़पुरा ,बेगूसराय।।प्रखंड क्षेत्र के कोरैय गांव में सर्पदंश के कारण एक व्यक्ति की मौत हो गई .जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान वार्ड 9 निवासी स्वर्गीय रामदेव पंडित का 48 वर्षीय पुत्र सीताराम पंडित के रूप में हुआ .बताया गया कि शुक्रवार कि अहले सुबह मृतक पिसाब करने को ले बारी की ओर गया था जिस दौरान कोई विषैला सर्प ने डस लिया अंधेरा होने के कारण उसको कुछ पता नहीं चला और वापस आकर बिस्तर पर सो गया जो बेहोश हो गया . घर वालों के द्वारा जब सुबह में उसे मृत देखा गया तो बेहोशी को महसूस कर सर्पदंश के अंदेशा में लोग इधर उधर झाड़-फूंक कराने के चक्कर में भटकते रहे लेकिन कहीं से भी कुछ हाथ नहीं लगा सभी जगह से वापस घर लौट आया .बताया गया कि मृतक घर में एक मात्र ही कमाउ व्यक्ति था जिसके भरोसे परिवार का भरण पोषण होता था ,जिसकी मौत के बाद परिवार के लोगों में करुण क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया .गांव समाज के लोग भी उसकी मौत पर आह भर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही मुखिया शंभू झा मृतक के घर पहुंच परिवार के लोगों को हिम्मत बढ़ाते हुए दाह संस्कार वास्ते कबीर अंत्येष्टि की राशि प्रदान कर अन्य सहायता राशि दिलाने का भरोसा दिलाया.मौके पर सरपंच रामनरेश सिंह ,चितरंजन सिंह, पवन पंडित ,जय नारायण पंडित, पूर्व मुखिया जयप्रकाश यादव आदि लोग उपस्थित थे.