“बुजुर्गों को सम्मानपूर्वक जीवन मिले और वे स्वेच्छा से जीवनयापन करें ये हमारी प्राथमिकता हैं”बन्ना गुप्ता
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम अंतर्गत संचालित मुख्यमंत्री राज्य वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत माननीय स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी ने कदमा स्थित कार्यालय से 387 बुजुर्गों लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया.माननीय मंत्री जी ने कहा है के जो भी हमारी बहने विधवा है उनको विधवा पेंशन का लाभ,जो विकलांग है उनको को विकलांग पेंशन का लाभ और साथ में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम लोग मुख्यमंत्री गंभीर योजना के तहत लोगों को विभिन्न योजना से जोड़ कर लाभान्वित करने का प्रयास कर रहे हैं. हमारे माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय श्री हेमंत सोरेन जी का विजन.हमारी नेता आदरणीय सोनिया गांधी जी,राहुल गांधी जी हमारे झारखंड के प्रभारी आरपीएन सिंह साहब का आदेश है के यह सरकार जनता का जनता के लिए जनता के द्वारा चुनी गई सरकार है.इस लिए अंतिम पायदान पर खड़े हुए व्यक्ति को कैसे हम लाभ दे सके उनको मुख्यधारा में ला सकें इसके लिए हम को प्रयास करना है और आज उसी की कड़ी में हालांकि यहा बहुत बड़े स्तर पर हो रहा है पर हम लोग छोटा कार्यक्रम कर रहे है.कोविड-19 का दौर है ज्यादा भीड़ भाड़ करना उचित नहीं है इसलिए हम लोग यह कार्यक्रम पार्ट बाय पार्ट कर है. आज करीब 387 लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया.और आगे भी इस तरह का कार्यक्रम आयोजित कर के और भी लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र वितरण किया जाएगा. कार्यक्रम में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष बिजय खां. श्याम किनकर झा ,मनोज झा ,प्रभात ठाकुर, रवि दुबे ,बबन शुक्ला ,बबुआ झा ,जितेंद्र सिंह, इरशाद हैदर अमित प्रसाद, जेसी मोहंती ,राजकुमार दास, जय कुमार,माजीद अख़्तर,जेपी साहू, कैलाश रजक, राजेश रजक ,राजू दास उपस्थित थे.